औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने दाउदनगर प्रखंड के ऐतिहासिक धरती अंछा पंचायत के चौरम फील्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने दाउदनगर सीओ को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू, एक CLICK में जानिए राज्यपाल से तेजस्वी ने क्या कहा
'चौरम फील्ड पर सुबह में युवा खेलकूद और दौड़ का अभ्यास भी करते हैं. कई आयोजन भी होते हैं. खेल की दिशआ में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए इस जगह स्टेडियम का निर्माण कराया जा सकता है.'- कुमारी अनुपम सिंह, एसडीओ
फील्ड का निरीक्षण
एसडीओ अनुपम कुमारी ने निरीक्षण के बाद उन्होंने सीओ से इसे स्टेडियम के रूप में विकसित करने का प्रतिवेदन मांगा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से इस फील्ड पर स्टेडियम का निर्माण कराया जा सकता है. इससे यहां की खेल प्रतिभाओं को एक बेहतर मैदान मिल सकेगा.