औरंगाबाद: नाइट कर्फ्यू और नई गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एसडीओ ने रात में निकलकर कई इलाकों का जायजा लिया. एसडीओ ने लोगों से अपील करते कहा कि बेवजह घर से बाहर निकलने से बचें और नाइट कर्फ्यू के नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें : ऐसे कैसे हारेगा कोरोना? सरकारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे दुकानदार
शाम 6 बजे तक दुकानें बंद करने की अपील
एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने अनुमंडल मुख्यालय में नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया. देर रात तक अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन के साथ वो इलाकों का भ्रमण करती रहीं और लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील की.
नाइट कर्फ्यू के नियमों का करें पालन
एसडीओ ने कहा कि दुकानदार हर हाल में अपनी-अपनी दुकानें शाम छह बजे तक बंद कर दें. लोग सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और घर में रहें. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. दाउदनगर अनुमंडल एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि यह अच्छी बात है कि दाउदनगर के सभी व्यवसायियों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है और सभी व्यवसायी कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहयोग कर रहे हैं. हमने इसलिए व्यवसायियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिसमें उन्हें सरकारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जा रही है. सभी व्यवसायी दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.