औरंगाबाद: बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने पीएम मैटेरियल (PM Material) के मुद्दे पर बयान देकर एक बार फिर से इस विवाद को हवा दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए जायसवाल ने कहा कि पीएम मैटेरियल होने और पीएम होने में अंतर है. पीएम मैटेरियल तो कोई भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: ...आखिर नीतीश कुमार को 'PM मैटेरियल' बताकर किस राजनीति को साध रही JDU!
शुक्रवार को जिले के नबीनगर बिजली परियोजना के एक कार्यक्रम में पहुंचे बिहार बीजेपी अध्यक्ष से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि एनडीए की ही सहयोगी जदयू ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया है तो उन्होंने कहा कि तंज कसते हुए पत्रकार को भी पीएम मैटेरियल बता दिया. संजय जायसवाल ने परोक्ष तौर पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी दलों के अपने-अपने पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन मैटेरियल होना और पीएम होना अलग-अलग बात है और वो पीएम थोड़े ही हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं. कुशवाहा ने कहा था कि इस बात से कौन इनकार करेगा कि इस देश में नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त और भी बहुत नेता हैं, जिनके अंदर प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है. उसी में हमारे नेता नीतीश कुमार भी आते हैं और इस बात में किसी को कहां एतराज हो सकता है.
लोकसभा का चुनाव 2024 में होना है. चुनाव में अभी लंबा समय है, लेकिन कई स्तरों पर मोर्चाबंदी शुरू है. थर्ड फ्रंट बनाने की भी चर्चा हो रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं. कभी नीतीश कुमार ने भी विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुए थे. अब बीजेपी-जदयू के बीच जिस प्रकार से खटपट हो रही है, उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को फिर से पीएम मैटेरियल बताकर एक मैसेज देने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश पीएम मैटेरियल' को चमकाने में जुटी जेडीयू, जानें क्या है इनका नेशनल प्लान
ऐसे तो नीतीश कुमार ने खुलकर कभी नहीं कहा कि उनमें पीएम के गुण हैं. हालांकि एक बार उन्होंने जरूर कहा था कि जिन्हें प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया गया है, उनसे अधिक राजनीतिक अनुभव है. इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी. यह वो वक्त था जब नीतीश नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने के कारण एनडीए से अलग हो गए थे. हालांकि बाद में नीतीश महागठबंधन से निकलकर फिर से एनडीए में शामिल हो गए.
जदयू के नेताओं को लगता है कि नरेंद्र मोदी के मुकाबले देश में कोई नेता है तो वह नीतीश कुमार ही हैं. हालांकि जदयू के नेता एनडीए में रहते हुए खुलकर बोलने से बचते रहे हैं. लेकिन हाल ही में जदयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताकर एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है. इस पर विपक्ष के कई नेता निशाना भी साथ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा ने फिर दोहराया, 'नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता'
ये भी पढ़ें: PM मैटेरियल पर बोले नीतीश- 'अभी बिहार की कर रहा हूं सेवा, मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं'