ETV Bharat / state

गिरफ्तार युवती में कोरोना की पुष्टि होने पर 73 लोगों की हुई जांच, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव - औरंगाबाद में कोरोना की पुष्टि

औरंगाबाद में कोविड-19 मरीजों की संख्या 62 हो चुकी है. वहीं, डीएम सौरभ जोरवाल ने जिले में 33 एक्टिव केस की पुष्टि की है. जबकि 29 ठीक हो चुके हैं.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:34 PM IST

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाने में एक युवती की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उसके संपर्क में आए लगभग 73 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें सात महिला पुलिस समेत 11 पुलिसकर्मी शामिल थे. सभी की रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव आ गयी है.

चार दिन पहले युवती हुई थी गिरफ्तार
गौरतलब है कि पुलिस ने प्रेम प्रसंग में चार दिन पहले चाचा के साथ भतीजी को गिरफ्तार किया था. इस दौरान युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल गई, जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए थे. मामले की सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को दी गई. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर 7 महिला पुलिस एवं 11 पुलिसकर्मियों समेत कुल 73 लोगों का सैंपल पटना भेजा गया था. इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

क्या कहते हैं DM
मामले में जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि युवती की जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलते ही उसके संपर्क में आने वाले 18 पुलिसकर्मी समेत 73 लोगों का जांच सैंपल पटना भेजा गया था, डीएम ने बताया कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल खतरे की बात नहीं है.

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाने में एक युवती की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उसके संपर्क में आए लगभग 73 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें सात महिला पुलिस समेत 11 पुलिसकर्मी शामिल थे. सभी की रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव आ गयी है.

चार दिन पहले युवती हुई थी गिरफ्तार
गौरतलब है कि पुलिस ने प्रेम प्रसंग में चार दिन पहले चाचा के साथ भतीजी को गिरफ्तार किया था. इस दौरान युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल गई, जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए थे. मामले की सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को दी गई. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर 7 महिला पुलिस एवं 11 पुलिसकर्मियों समेत कुल 73 लोगों का सैंपल पटना भेजा गया था. इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

क्या कहते हैं DM
मामले में जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि युवती की जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलते ही उसके संपर्क में आने वाले 18 पुलिसकर्मी समेत 73 लोगों का जांच सैंपल पटना भेजा गया था, डीएम ने बताया कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल खतरे की बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.