औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में इन दिनों अवैध बालू लदे वाहनों की धमा चौकड़ी से लोग सहमे हुए हैं. जहां हर दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ताजा मामला जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में ठाकुर बिगहा की है जहां अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने 3 बच्चों को कुचल (Tractor Crushed Many Child In Aurangabad) दिया. जिसमें घटना स्थल पर ही 1 बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में टला बड़ा सड़क हादसा, ओवरटेक करते वक्त घर में घुसने से बची यात्री बस
गुस्साए ग्रामीणों ने किया एनएच 139 जाम: दरअसल दाउदनगर के ठाकुर बिगहा में बालू लदे ट्रैक्टर ने 3 बच्चों को कुचल दिया. जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि पास स्थित मंदिर की चारदीवारी को भी तोड़ दिया. घायल 2 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच 139 को जाम कर दिया.
अनियंत्रित गति से आ रहा था ट्रैक्टर: बताया जाता है कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर कलेर की ओर से तेज गति से आ रहा था. ठाकुर बिगहा से अरई जाने वाले रास्ते में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने मंदिर की चहारदीवारी में धक्का मार दिया. वहीं पर खेल रहे 3 मासूम बच्चे भी ट्रैक्टर के चपेट में आ गए. मृतक 8 वर्षीय राकेश कुमार अरई गांव निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र बताया जाता है, जबकि इसका भाई बिट्टू कुमार घायल हो गया. वहीं विनोद राजवंशी की 8 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी भी घायल है.
"ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है." :- गुफरान अली, थाना प्रभारी दाउदनगर