औरंगाबादः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन जीवन हरियाली योजना के समर्थन में बनाई गई मानव श्रृंखला के जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा औरंगाबाद सहित प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी विद्यालय के सामने शिक्षा और रोजगार के सवाल पर मानव कतार का लगाने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने दी.
शिक्षा और रोजगार के सवाल पर मानव कतार
वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि शिक्षा और रोजगार के सवाल पर नीतीश कुमार के पाखंड को उजागर करने के लिए यह मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार ने केवल प्रवचन दिया है, सुशासन का वचन नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के छात्र और युवा विरोधी रवैया के खिलाफ इस मानव कतार का आयोजन किया जा रहा है.
'मानव कतार में होगी जन भागीदारी'
वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के आह्वान पर 19 जनवरी को बनी मानव श्रृंखला में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया गया था. स्कूलों के बच्चों को सड़कों पर खड़ा किया गया. लेकिन 24 जनवरी के मानव कतार में आम जनता की भागीदारी होगी और लोग अपने स्वेच्छा से आकर कतार में शामिल होंगे.