औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने अपने दल में विस्तार करना शुरू कर दिया है. इस दौरान युवा राष्ट्रीय जनता दल की जिला इकाई ने प्रखंडों में अध्यक्षों को मनोनीत करने का काम शुरू कर दिया है.
युगल किशोर यादव का चयन
जिले के बारुण प्रखंड मुख्यालय स्थित आरजेडी कार्यालय में शुक्रवार को बारुण युवा प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए युगल किशोर यादव का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने को लेकर पूर्व विधायक भीम यादव को पर्यवेक्षक रूप में भेज गया था.
सर्वसम्मति से चयनित
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर ने किया. बैठक में मौजूद सभी आरजेडी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से धमनी पंचायत के निवासी युगल यादव को बारुण के प्रखंड के लिए अध्यक्ष के रूप चयनित किया.
पार्टी को मिलेगी मजबूती
पूर्व विधायक भीम सिंह यादव ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने युवा वर्ग को जो जिम्मेदारी दी है, उसे नए अध्यक्ष पूरा करेंगे. साथ ही समाज के सभी तबकों को जोड़ने का भी काम करेंगे. जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.
सपनों का भारत बनाने का संकल्प
नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष युगल यादव ने बताया कि वे लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय की विचारधारा से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि वह उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प ले रहे हैं.
सौंपा नियुक्ति पत्र
युगल यादव ने कहा कि वे पद की गरिमा को बरकरार रखेंगे और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे. इस दौरान युवा आरजेडी के जिलाध्यक्ष राहुल ने युगल यादव को नियुक्ति पत्र सौंपा.