औरंगाबाद: जिले में चुनावी सरगर्मियां अब तेज हो गयी है. वहीं गोह विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक भीम यादव को प्रत्याशी बनाने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया.
क्या कहते हैं कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्रीय प्रत्याशी हमेशा उनके सुख-दुःख में साथ रहते हैं. लेकिन राजद के तरफ से यहां बाहरी प्रत्याशी थोपे जाने की कोशिश की जा रही है. जिसे पार्टी कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग
आक्रोशित राजद समर्थकों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में जा-जाकर लोगों से क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग की गई है. इस मुहिम को मजबूत बनाने की अपील करेंगे.