औरंगाबाद: नवीनगर से राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह और ओबरा विधायक ऋषि यादव बारुण प्रखंड के बटूरा ग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में सेकंड टॉपर प्रियंका कुमारी से मिलकर बधाईयां दी. साथ ही प्रियंका को बुके और मिठाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें: चनपटिया के ऋतिक ने जिले का नाम किया रोशन, मैट्रिक में टॉप 10 में सातवां स्थान
विधायक के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष भी उपस्थित
ओबरा से राजद विधायक ऋषि यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रियंका के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रियंका को शुभकामनाएं दी और उपहार भेंट किया. उनके साथ छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार यादव, राधेश्याम सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
प्रियंका को दी शुभकामनाएं
नबीनगर विधायक डब्लू सिंह भी टॉपर प्रियंका के घर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान प्रियंका को बुके देकर शुभकामनाएं दी. इस दौरान उनके साथ राजद प्रदेश सचिव डॉ चंदन कुमार, अनिल सिंह, विजय सिंह, गोठौली मुखिया प्रतिनिधि रामजीवन पासवान समेत कई लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Matriculation Result 2021: मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं का जलवा, छात्र भी पीछे नहीं
मैट्रिक परीक्षा में दूसरा स्थान
बता दें कि बटुरा ग्राम के संतोष यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त की है. प्रियंका की इस उपलब्धि को विधायक डब्लू सिंह बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि बेटियां इसी तरह से आगे बढ़ती रहें. साथ ही समाज और जिले का नाम रोशन करती रहें. उन्होंने कहा कि वे बच्ची की भविष्य के लिए हरसंभव मदद करते रहेंगे.