औरंगाबाद: जिले के गोह प्रखंड के रामपुर गांव में गोपालगंज से नल जल योजना में काम करने आए मजदूर लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं. मदद के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है. वहीं, इनको राजद प्रकोष्ठ की तरफ से मदद की गयी.
गोपालगंज जिले के सलेमपुर से आए लगभग आधा दर्जन मजदूर नल जल योजना में काम कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से गोह प्रखंड के रामपुर गांव में फंसे हुए हैं. इससे इनको खाने पीने की समस्या होने लगी. जिला प्रशासन से मदद के लिए मजदूरों ने गुहार लगाई.
राजद प्रकोष्ठ ने की मदद
वहीं, औरंगाबाद जिले के युवा राजद नेता नवलेश यादव ने बताया कि गोपालगंज से आए मजदूरों के पास खाने की कोई सामग्री उपलब्ध नहीं थी. राजद प्रकोष्ठ की तरफ से इन मजदूरों को 40 किलो चावल, 10 किलो दाल ,15 किलो आलू, पांच किलो नमक, तीन लीटर तेल दिया गया. आगे भी जरूरत होगी, तो मदद की जाएगी.