औरंगाबाद: जिले के सोन नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद थे, जिसमें अपर समाहर्ता आशीष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार एवं सभी संबंधित अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
देरी होने पर होगी कार्रवाई
पुल निर्माण नगर निगम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोनपुर नदी पर पुल बन चुका है. फिलहाल यहां अप्रोच रोड का कार्य जारी है. फोरलेन 2.9 किलोमीटर लंबे एचएलआरसीसी पुल के पहुंच पथ के निर्माण में बरसात के कारण कुछ समस्या आई थी लेकिन वर्तमान में कार्य अभी भी जारी है. शीघ्र ही इसे पूर्ण कर लिया जाए. काम में देरी होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
'1 महीने में बेहतर होगी रोड'
पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बारून नबी नगर पथ जिसकी कुल लंबाई 35.1 किलोमीटर है उसमें क्रॉस ड्रेनेज वर्क, आरसीसी ड्रेन वर्क एवं अन्य संबंधित कार्य किए जाने हैं. वर्तमान में रोड को मोटरेबल बनाने का कार्य जारी है. अगले एक माह में रोड की स्थिति बेहतर हो जाएगी.
‘जल्द करवा ली जाएगी मरम्मत’
वहीं एनएच २ के अभियंता ने बताया कि अधिगृत भूमि से प्रभावित संरचना की मापी कर ली गई है. जल्द ही आगे का काम होगा. शहर में एनएच रोड पर पाईपलाइन बिछाने के कार्य के कारण रोड को तोड़ा गया है जिसकी मरम्मति शीघ्र करवा ली जाएगी.
सभी इंजीनियर्स ने बताया कि बहु अर्जन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या वर्तमान में नही है. योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया.