ETV Bharat / state

Aurangabad News : राजस्व कर्मचारी का पैसा गिनते वीडियो वायरल.. रिश्वत लेने की बात पर दी सफाई - ईटीवी भारत न्यूज

औरंगाबाद में नोट गिनते राजस्व कर्मचारी और उसके सहयोगी का वीडियो वायरल हो रहा है. वह अपने आवास पर काम करने के दौरान काम कराने आए कई लोगों से घिरा है और पैसा गिन रहा है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने किसी व्यक्ति से काम के एवज में रिश्वत ली और उसके बाद रकम को गिन रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:13 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में नोट गिनते राजस्व कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें उसे रिश्वत लेते हुए बताया गया है. दरअसल, देव प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी रजनीश कुमार और उनका सहयोगी उमेश पासवान एक वीडियो में दिखाई दे रहा है. उमेश पासवान पैसा गिनते दिखाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें : सहरसा में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, कलेक्ट्रेट के निकट रिश्वत लेते गिरफ्तार

चर्चा में है वीडियो : लोगों में चर्चा है कि दोनों लोगों को बुलाकर काम के बदले रिश्वत लेते हैं. बताया जाता है कि रजनीश कुमार और उमेश पासवान अपने किराए के मकान से ही काम करते हैं. हर काम के लिए इनलोगों ने एक तय रकम बांध दी है और अपने मकान पर ही बुलाकर लोगों से काम के बदले पैसे लेते हैं. कहा जा रहा है कि ऐसे ही किसी मामले में किसी काम के एवज में मोटी रकम ली गई होगी और उस दौरान लेनदेन का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग इन दोनों से परेशान रहते हैं.

नोट गिनते दिख रहा कर्मचारी : वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण उनके निवास पर पहुंचता है, जहां रजनीश कुमार तथा उसका सहयोगी उमेश पासवान पूर्व से ही मौजूद था. ग्रामीण मोटी रकम उमेश पासवान को थमा देता है. उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो जाती है. वीडियो में कर्मचारी और उसका सहयोगी पैसा गिनते नजर आ रहा है. वहीं ग्रामीणों की माने तो इस मामले को लेकर पूरे जिले में चर्चा है. कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहना है कि इस मामले को जिला पदाधिकारी अपने स्तर से जांच कराये और दोषी पाये जाने पर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त करें.

"मैं पैसा ले नहीं रहा था, बल्कि दे रहा था. किराना दुकान का महीने भर के राशन का बकाया पैसे का मैं भुगतान कर रहा था. इस सम्बंध में किसी ने कोई शिकायत भी नहीं की है" - उमेश पासवान, कर्मचारी के सहयोगी

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में नोट गिनते राजस्व कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें उसे रिश्वत लेते हुए बताया गया है. दरअसल, देव प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी रजनीश कुमार और उनका सहयोगी उमेश पासवान एक वीडियो में दिखाई दे रहा है. उमेश पासवान पैसा गिनते दिखाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें : सहरसा में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी, कलेक्ट्रेट के निकट रिश्वत लेते गिरफ्तार

चर्चा में है वीडियो : लोगों में चर्चा है कि दोनों लोगों को बुलाकर काम के बदले रिश्वत लेते हैं. बताया जाता है कि रजनीश कुमार और उमेश पासवान अपने किराए के मकान से ही काम करते हैं. हर काम के लिए इनलोगों ने एक तय रकम बांध दी है और अपने मकान पर ही बुलाकर लोगों से काम के बदले पैसे लेते हैं. कहा जा रहा है कि ऐसे ही किसी मामले में किसी काम के एवज में मोटी रकम ली गई होगी और उस दौरान लेनदेन का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग इन दोनों से परेशान रहते हैं.

नोट गिनते दिख रहा कर्मचारी : वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण उनके निवास पर पहुंचता है, जहां रजनीश कुमार तथा उसका सहयोगी उमेश पासवान पूर्व से ही मौजूद था. ग्रामीण मोटी रकम उमेश पासवान को थमा देता है. उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो जाती है. वीडियो में कर्मचारी और उसका सहयोगी पैसा गिनते नजर आ रहा है. वहीं ग्रामीणों की माने तो इस मामले को लेकर पूरे जिले में चर्चा है. कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहना है कि इस मामले को जिला पदाधिकारी अपने स्तर से जांच कराये और दोषी पाये जाने पर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त करें.

"मैं पैसा ले नहीं रहा था, बल्कि दे रहा था. किराना दुकान का महीने भर के राशन का बकाया पैसे का मैं भुगतान कर रहा था. इस सम्बंध में किसी ने कोई शिकायत भी नहीं की है" - उमेश पासवान, कर्मचारी के सहयोगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.