औरंगाबाद: बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ऐतिहासिक देव सूर्य मंदिर दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान मंदिर की व्यवस्था देखकर वे भड़क गये. मंदिर के रास्ते में लगने वाले जाम, परिसर में फैली गंदगी, साथ ही मंदिर के पुजारियों की पूजा पद्धति पर पूर्व मंत्री बिफर पड़े.
रामाधार सिंह ने जाहिर किया गुस्सा
रामाधार सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर में दर्शन, पूजन करने हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन बेहतर व्यवस्था नहीं है. एक ही पुजारी हैं जो सभी की पूजा अर्चना करवाते हैं. मंदिर में बेहतर तरीके से पूजा नहीं हो पाती. उन्होंने न्यास समिति के अध्यक्ष से बेहतर व्यवस्था बनाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भ गृह में कम से कम पांच ब्राह्मण रखे जाएं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना की बेहतर व्यवस्था हो सके. जाम की समस्या का भी समाधान जिला प्रशासन को निकालना चाहिए. इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली
न्यास समिति और जिला प्रशासन लापरवाह
दरअसल देव सूर्य मंदिर में हर रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ होने से यहां जाम की समस्या हो जाती है. न्यास समिति और जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इससे पहले छठ के दौरान भी अव्यवस्था के कारण भगदड़ में कई मौतें हुई. इसके बाद भी प्रशासन देव मंदिर की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा है.