औरंगाबाद: जिले के सूर्यनगरी देव में 23 से 29 अप्रैल तक होने वाली सूर्य महायज्ञ में उज्जैन के महामंडलेश्वर व अखिल भारतीय संत समाज के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राधे राधे बाबा पहुंचे. इस दौरान राधे राधे बाबा ने प्रवचन के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में पृथ्वीराज चौहान के बाद पहली बार हिन्दू शासक आया है. नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
'मोदी के बाद योगी बनेंगे प्रधानमंत्री': महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा देश में पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देते हुए समलैंगिकता विवाह का जो निर्णय दिया गया है उसका भारतीय संत समाज घोर निन्दा करता है. आगे उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति एक आदर्श प्रस्तुत करती है और इसके अलावे यहां और किसी विकृत संस्कृति को न तो हिंदू समाज स्वीकार करेगा और न ही संत समाज. ऐसे में संत समाज की तरफ से माननीय उच्चतम न्यायालय से यह आग्रह है कि ऐसे निर्णय पर गंभीरता से विचार करे और संत समाज के राय को प्रमुखता से रखे.
"भारतीय राजनीति जब जब धर्म के अंकुश में रही, तब तब सत्ता और हमारी संस्कृति अक्षुण रही है. समाज और सत्ता सनातनी विचार से बाहर नहीं गई. ऐसी स्थिति में भारतीय राजनीति पर धर्म का अंकुश होना अनिवार्य है."- राधे राधे बाबा, उज्जैन महामंडलेश्वर
'हिंदू राष्ट्र होने की जरूरत':वहीं हिंदू राष्ट्र के बारे में श्री राधे राधे बाबा ने बताया कि अनादिकाल से हमारी धरती ने भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण को जन्म दिया है। इसके अलावे भगवान महावीर, भगवान बुद्ध, आदि गुरु शंकराचार्य, गुरु ब्रह्मानंदाचार्य, रामानंदाचार्य जैसे सिद्ध पुरुषों ने जन्म लिया और अपने संदेशों से धर्म की रक्षा की. इतना ही नहीं, जो राष्ट्र कभी विश्व गुरु था आज उस राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र होने की जरूरत है और संत समाज इस ओर हमेशा से प्रयासरत है.
क्या मोदी की जगह योगी होंगे प्रधानमंत्री?: महामंडलेश्वर ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान के बाद देश की बागडोर ऐसे शासक के हाथ में है जो हिंदुत्व की रक्षा में लगा हुआ है. इनके शासन काल में भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कोरिडोर का निर्माण हो रहा है. शीघ्र ही भगवान श्रीकृष्ण भी अपने स्वरूप में दिखने वाले है. मोदी जी अभी सत्ता बेहतर चला रहे हैं और इनके बाद संत समाज योगी जी को भी प्रधानमंत्री का दायित्व सौंपने पर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि योगी भी प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं.