औरंगाबाद: गोह थाना क्षेत्र स्थित वात्सल्य बिहार पब्लिक स्कूल में क्वॉरेंटाइन किए गए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान देवकुंड थानाक्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी राम रुप महतो उर्फ भोला महतो (60) के रुप में हुई है.
मृतक के ममेरा भाई अरविंद महतो ने बताया कि 15 जनवरी को दोनों भाई अहमदाबाद काम करने गए. लॉक डाउन में किसी तरह अहमदाबाद में समय गुजारा. सरकार की तरफ से चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेन से दोनों भाई 8 मई की शाम गोह पहुंचे. जहां, उनके साथ अन्य लोगों को वात्सल्य बिहार पब्लिक स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया. इस दौरान शनिवार को जांच के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
मृतक के भाई के मुताबिक अगले दिन सुबह से राम रुप को अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई. इस दौरान उल्टी भी हुआ. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद कर्मी ने आनन-फानन में गोह स्थित पीएचसी में भर्ती कराया. जहां, चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल उपाधीक्षक लालदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि राम रुप की मौत बीमारी के कारण हुई है. मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.