औरंगाबाद: जिले में लू लगने से 9 घंटे के अंदर 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने सदर अस्पताल पर बदइंतजामी और लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, कुछ ने पोस्टमार्टम की मांग भी की है. मौैके पर पुलिस बल मौजूद है.
क्या बोले लोग
- औरंगाबाद की चिकित्सकीय व्यवस्था खराब है.
- यहां ना पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही समुचित इलाज की.
- आंकड़े गलत दे रहे सिविल सर्जन.
- 30 से ज्यादा लोगों की हो गई है मौत.
- वहीं, निजी से लेकर सदर अस्पताल तक भर्ती हैं लोग.
- सदर अस्पताल में 30 ज्यादा लोग भर्ती.
- सिविल सर्जन ने खड़े किये हाथ.
जिले के अलग-अलग प्रखंड से 3 बजे के बाद भारी तदाद में लू पीड़ित सदर अस्पताल में भर्ती हुए. सिविल सर्जन के मुताबिक कुछ पहले ही डेथ कर चुके थे. वहीं, बड़े पैमाने पर मरीजों के आने से इलाज करने में दिक्कत हुई. पढ़े पूरी खबर-
-
बिहार में लू ने बरपाया कहर, औरंगाबाद में 26 और नवादा में 6 की मौत https://t.co/4WupCLsyzf
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में लू ने बरपाया कहर, औरंगाबाद में 26 और नवादा में 6 की मौत https://t.co/4WupCLsyzf
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 15, 2019बिहार में लू ने बरपाया कहर, औरंगाबाद में 26 और नवादा में 6 की मौत https://t.co/4WupCLsyzf
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 15, 2019