औरंगाबाद: एनपीजीसी बिजली परियोजना विस्थापित किसान मजदूर संघर्ष समिति 11 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. मुख्य सपोर्टिंग को स्थाई करने की मांग पर समिति के बैनर तले दर्जनों मजदूरों ने धरना दिया. यह प्रदर्शन बिजली परियोजना के गेट पर किया गया.
बिजली परियोजना एनपीजीसी की सहायक कंपनी यूपीएल में कार्यरत 94 मजदूरों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परियोजना गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कामगारों ने बताया कि एक साजिश के तहत प्रबंधन उन सभी को थर्ड पार्टी कांट्रेक्टर के हाथों काम करवाना चाहती है, ताकि उनकी नौकरी छीनी जा सके.
![NTPC नबीनगर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-au-03-aurangabad-mazduron-ne-khola-morcha-vis-byte-pkg-bh10003_01012021161526_0101f_1609497926_957.jpg)
'मांगे हैं जायज'
औरंगाबाद जिले के एनपीजीसी बिजली परियोजना किसान विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कि हम सभी यूपीएल कर्मी हैं और यूपीएल कर्मी के तौर पर ही काम करना चाहते हैं. इधर परियोजना से सम्बद्ध किसान विकास संघर्ष समिति भी इनके समर्थन में उतर आई है और इनकी मांगों को जायज ठहरा रही है.