औरंगाबाद: महाराष्ट्र में शिवसेना और कंगना राणावत की तनातनी का असर जिले में भी दिखने लगा है. मुंबई बीएमसी की ओर से अभिनेत्री कंगना राणावत के ऑफिस गिराए जाने को लेकर श्री सरस्वती सुशोभित समिति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का पुतला दहन किया.
शहर में आक्रोश मार्च
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. श्री सरस्वती सुशोभित समिति की ओर से महाराष्ट्र सरकार के तानाशाही रवैया को लेकर देश की बेटियों को अपमानित करने के विरोध में औरंगाबाद शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया.
संजय राउत का पुतला दहन
सामाजिक संस्था श्री सरस्वती सुशोभित समिति की ओर से शहर के शहीद शिवशंकर गुप्ता स्मारक से रमेश चौक तक महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया. वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का पुतला दहन किया गया.
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
संगठन के कार्यकर्ता सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि बेटियों का अपमान वो नहीं सहेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच कंगना राणावत के मामले में आक्रोश देखने को मिला. पूरे शहर में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए. नारा के दौरान कार्यकर्ताओं ने देश की बेटियों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान और महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
संगठन के राहुल कुमार ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम का बिल्डिंग तो मुंबई में आज भी मौजूद हैं. जिसे तोड़ने की हिम्मत किसी में नहीं है. जबकि एक महिला कंगना राणावत पर पूरी सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.
संगठन नेताओं ने दावा किया कि अगर यह अत्याचार नहीं रुका तो, वे कंगना के समर्थन में हजारों की संख्या में मुंबई पहुंचेंगे. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.