ETV Bharat / state

औरंगाबाद: कैदी को सिपाही ने अपराधी संग मिलकर जानवरों की तरह पीटा, 500 रुपये नहीं देने पर मारे 100 डंडे - Prisoner beaten ail in Aurangabad for not paying Rs 500

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर जेल से रिहाई एक दिन पहले एक कैदी की जमकर पिटाई की गई. वहीं इस घटना पर जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

औरंगाबाद में कैदी की पिटाई
औरंगाबाद में कैदी की पिटाई
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:35 AM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर उपकारा में बंद कैदी विकास कुमार को जेल से रिहा करने से पहले जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ने जमानत के कागजात पर साइन किये जाने के एवज में 500 रुपये नहीं देने पर जेल के सिपाही और एक कुख्यात कैदी पर पिटाई का आरोप लगाया है. वहीं बुरी तरह से घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है .

ये भी पढ़ें : जेलों में बंद 93 फीसदी कैदियों का हुआ टीकाकरण, कुछ बंदी अफवाहों की वजह से नहीं ले रहे टीका

500 रुपये देने से मना करने पर पिटाई
घायल विकास ने बताया कि 31 मई को शराब पीने के एक मामले में जेल भेजा गया था. वह दाउदनगर कारा में बंद था. मंगलवार को उसकी जमानत होने के बाद उसका भाई बेल बॉन्ड साइन कराने के लिए दाउदनगर जेल पहुंचा था. जेल के सिपाही आरके यादव को उसके जमानत होने की जानकारी मिल गई थी, जो कि गेट पर तैनात है. साइन होने से पहले उसने ₹500 देने को कहा तो विकास ने देने से मना कर दिया उसने कहा कि वह जेल में बंद है. उसके पास पैसे नहीं है. उसके भाई को जेल गेट के बाहर घंटों इंतजार कराया गया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : कई जेलों में छापेमारी, गांजा, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद

दिनभर कैदी को रखा भूखा
वहीं शाम में उसके भाई ने गेट पर तैनात सिपाही को 100 रुपये दिये. बुधवार को उसका भाई जब रिहाई को लेकर दाउदनगर कारा पर आया तो देखा कि उसकी जमकर पिटाई की गई. पैसे नहीं देने और गलत का विरोध करने के कारण उसकी यहां पिटाई की गई. उसने जेल प्रशासन के कई लोगों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उसे दिन में खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया. देर शाम उसे यहां से रिहा किया गया.

रिहाई से पहले कैदी की पिटाई
रिहाई से पहले कैदी की पिटाई

वहीं इस पूरे मसले पर एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि मामला जेल से संबंधित है. जेल अधीक्षक को जांच करने के लिए कहा जाएगा. किसी के साथ भी अनावश्यक मारपीट की बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
'इस तरह की घटना बर्दाशत करने लायक नहीं है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.' : - सौरव जोरवाल, जिलाधिकारी

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर उपकारा में बंद कैदी विकास कुमार को जेल से रिहा करने से पहले जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ने जमानत के कागजात पर साइन किये जाने के एवज में 500 रुपये नहीं देने पर जेल के सिपाही और एक कुख्यात कैदी पर पिटाई का आरोप लगाया है. वहीं बुरी तरह से घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है .

ये भी पढ़ें : जेलों में बंद 93 फीसदी कैदियों का हुआ टीकाकरण, कुछ बंदी अफवाहों की वजह से नहीं ले रहे टीका

500 रुपये देने से मना करने पर पिटाई
घायल विकास ने बताया कि 31 मई को शराब पीने के एक मामले में जेल भेजा गया था. वह दाउदनगर कारा में बंद था. मंगलवार को उसकी जमानत होने के बाद उसका भाई बेल बॉन्ड साइन कराने के लिए दाउदनगर जेल पहुंचा था. जेल के सिपाही आरके यादव को उसके जमानत होने की जानकारी मिल गई थी, जो कि गेट पर तैनात है. साइन होने से पहले उसने ₹500 देने को कहा तो विकास ने देने से मना कर दिया उसने कहा कि वह जेल में बंद है. उसके पास पैसे नहीं है. उसके भाई को जेल गेट के बाहर घंटों इंतजार कराया गया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : कई जेलों में छापेमारी, गांजा, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद

दिनभर कैदी को रखा भूखा
वहीं शाम में उसके भाई ने गेट पर तैनात सिपाही को 100 रुपये दिये. बुधवार को उसका भाई जब रिहाई को लेकर दाउदनगर कारा पर आया तो देखा कि उसकी जमकर पिटाई की गई. पैसे नहीं देने और गलत का विरोध करने के कारण उसकी यहां पिटाई की गई. उसने जेल प्रशासन के कई लोगों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उसे दिन में खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया. देर शाम उसे यहां से रिहा किया गया.

रिहाई से पहले कैदी की पिटाई
रिहाई से पहले कैदी की पिटाई

वहीं इस पूरे मसले पर एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि मामला जेल से संबंधित है. जेल अधीक्षक को जांच करने के लिए कहा जाएगा. किसी के साथ भी अनावश्यक मारपीट की बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
'इस तरह की घटना बर्दाशत करने लायक नहीं है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.' : - सौरव जोरवाल, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.