ETV Bharat / state

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत से मचा बवाल, 5 घंटे तक जाम रहा एनएच 139

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 10:57 AM IST

अरविंद हॉस्पिटल में  22 वर्षीय प्रसूता की मौत इलाज के अभाव में हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 को जाम कर दिया.

हंगामा करते परिजन

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर शहर में अरविंद हॉस्पिटल में एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

इलाज के अभाव में महिला ने तोड़ा दम

परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात 1 बजे से सुबह के 9 बजे तक उनके मरीज को कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आया. जिसके कारण मरीज ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दी. तिवारी मुहल्ले में स्थित अरविंद हॉस्पिटल में 22 वर्षीय प्रसूता की मौत इलाज के अभाव में हो गई. मृतका का नाम शिवानी देवी था. ससुर सुदर्शन पासवान ने बताया कि डॉक्टर ने उनकी बहू को देखा ही नहीं. ऑपरेशन के चक्कर में करीब 9 घंटे तक रोके रखा. अगर डॉक्टर से इलाज संभव नहीं था तो दूसरे जगह भेजना चाहिए था. लेकिन समय की बर्बादी कर उनके मरीज की जान ले ली.

aurangabad
अरविंद हॉस्पिटल

पांच घण्टे तक रहा राजमार्ग जाम
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 को जाम कर दिया. 4 से 5 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. गुस्साए लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने दो घंटे के के बाद जाम को समाप्त कराया.

aurangabad
मृतिका की बुआ

झोला छाप डॉक्टरों का बोलबाला
शहर में झोलाछाप डॉक्टर का बोलबाला है. बड़े-बड़े हॉस्पिटल बनाकर काली कमाई की जा रही है. शहर में अरविंद सिंह अरविंद हॉस्पिटल नाम से हॉस्पिटल चला रहे हैं. जहां प्रसूता ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मरीज की बुआ सरिता ने बताया कि डॉक्टर ने खून देने की बात कही तो उनलोगों ने खून भी दिया. लेकिन डॉक्टर पैसा कमाने के चक्कर में ऑपरेशन करना चाहता था. इलाज के नाम पर रात 1:00 बजे से सुबह के 9:00 बजे इंतजार करवाता रहा जिसके कारण मरीज की मृत्यु हो गई.

aurangabad
एसडीपीओ राजकुमार तिवारी

अरवल जिला परिषद उपाध्यक्ष की है रिश्तेदार
मृत महिला शिवानी देवी अरवल जिला परिषद उपाध्यक्ष कंचन पासवान की देवरानी होने के कारण मामला और भी हाईप्रोफाइल बन गया है. पुलिस ने हंगामे को शांत करवाते हुए तत्काल कार्रवाई की. लेकिन परिजनों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया हैं. परिजनों का कहना है कि कार्रवाई नहीं की गई है.

अरविंद हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत

जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि घटना के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है. मरीज के परिजनों के अनुसार हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर शहर में अरविंद हॉस्पिटल में एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

इलाज के अभाव में महिला ने तोड़ा दम

परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात 1 बजे से सुबह के 9 बजे तक उनके मरीज को कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आया. जिसके कारण मरीज ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दी. तिवारी मुहल्ले में स्थित अरविंद हॉस्पिटल में 22 वर्षीय प्रसूता की मौत इलाज के अभाव में हो गई. मृतका का नाम शिवानी देवी था. ससुर सुदर्शन पासवान ने बताया कि डॉक्टर ने उनकी बहू को देखा ही नहीं. ऑपरेशन के चक्कर में करीब 9 घंटे तक रोके रखा. अगर डॉक्टर से इलाज संभव नहीं था तो दूसरे जगह भेजना चाहिए था. लेकिन समय की बर्बादी कर उनके मरीज की जान ले ली.

aurangabad
अरविंद हॉस्पिटल

पांच घण्टे तक रहा राजमार्ग जाम
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 को जाम कर दिया. 4 से 5 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. गुस्साए लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने दो घंटे के के बाद जाम को समाप्त कराया.

aurangabad
मृतिका की बुआ

झोला छाप डॉक्टरों का बोलबाला
शहर में झोलाछाप डॉक्टर का बोलबाला है. बड़े-बड़े हॉस्पिटल बनाकर काली कमाई की जा रही है. शहर में अरविंद सिंह अरविंद हॉस्पिटल नाम से हॉस्पिटल चला रहे हैं. जहां प्रसूता ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मरीज की बुआ सरिता ने बताया कि डॉक्टर ने खून देने की बात कही तो उनलोगों ने खून भी दिया. लेकिन डॉक्टर पैसा कमाने के चक्कर में ऑपरेशन करना चाहता था. इलाज के नाम पर रात 1:00 बजे से सुबह के 9:00 बजे इंतजार करवाता रहा जिसके कारण मरीज की मृत्यु हो गई.

aurangabad
एसडीपीओ राजकुमार तिवारी

अरवल जिला परिषद उपाध्यक्ष की है रिश्तेदार
मृत महिला शिवानी देवी अरवल जिला परिषद उपाध्यक्ष कंचन पासवान की देवरानी होने के कारण मामला और भी हाईप्रोफाइल बन गया है. पुलिस ने हंगामे को शांत करवाते हुए तत्काल कार्रवाई की. लेकिन परिजनों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया हैं. परिजनों का कहना है कि कार्रवाई नहीं की गई है.

अरविंद हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत

जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि घटना के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है. मरीज के परिजनों के अनुसार हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_MAUT_SE_BAVAL_PKG
औरंगाबाद-
जिले के दाउदनगर शहर में अरविंद हॉस्पिटल में एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा । हंगामे के दौरान परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 को जाम कर दिया । राजमार्ग करीब 4 से 5 घंटे तक जाम रहा। परिजनों का आरोप है कि रात 1 बजे से सुबह के 9 बजे तक उनके मरीज को डॉक्टर ने देखा ही नही जिसके कारण मरीज तड़प तड़प कर मर गई।


Body:जिले में आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों के हाथों मरीजों की मौत के समाचार आते रहते हैं ।
ताजा मामला दाउदनगर शहर के तिवारी मुहल्ले में स्थित अरविंद हॉस्पिटल का है जहां एक 22 वर्षीय प्रसूता की मौत इलाज के अभाव में हो गई। मृत प्रसूता शिवानी देवी जिसकी उम्र 22 वर्ष थी के ससुर सुदर्शन पासवान बताते हैं कि डॉक्टर ने मरीज को देखा ही नहीं और उनका 9 घंटा समय बर्बाद किया। डॉक्टर ऑपरेशन के चक्कर में उनके मरीज को रोके रखा। अगर डॉक्टर को देखना नहीं था तो उसे कहीं बाहर भेजना चाहिए था । उसने उनका समय खराब किया और अंततः उनकी रिश्तेदार की मृत्यु हो गई।

पांच घण्टे तक रहा राजमार्ग जाम

इस घटना से गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 को जाम कर दिया । 4 से 5 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने दो घंटे के मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराया।

झोला छाप डॉक्टरों का बोलबाला

शहर में बड़े बड़े हॉस्पिटल बनाकर झोलाछाप डॉक्टर काली कमाई कर रहे हैं। इसकी एक बानगी देखने को मिली जिले के दाउदनगर शहर में जहां अरविंद हॉस्पिटल नाम से हॉस्पिटल चला रहे अरविंद सिंह के हॉस्पिटल में एक मरीज इलाज के अभाव में तड़प तड़प कर मर गई। मरीज की बुआ सरिता ने बताया कि उन्हें डॉक्टर ने खून देने को कहा तो उनलोगों ने खून भी दिया। लेकिन डॉक्टर पैसा कमाने के उद्देश्य से ऑपरेशन करना चाहता था। चूंकि वह दूसरे मरीज का ऑपरेशन कर रहा था इसलिए उनके मरीज को वेटिंग में रखे हुए था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर रात 1:00 बजे से सुबह के 9:00 बजे तक बैठा कर रखा और अंत में उनकी मरीज की मृत्यु हो गई।


अरवल जिला परिषद उपाध्यक्ष की है रिश्तेदार

मृत महिला शिवानी देवी अरवल जिला परिषद की उपाध्यक्ष कंचन पासवान की देवरानी थी। जिस कारण मामला और भी हाईप्रोफाइल बन गया है। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ से मामले को शांत कराया और तत्काल कार्रवाई की लेकिन परिजनों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया और ठीक से कार्रवाई नहीं करने की बात कही है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया और बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि जाम को छुड़वा दिया गया है मरीज के परिजनों के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Conclusion:
BH_AUR_RAJESH_RANJAN_MAUT_SE_BAVAL_sasur_SUDARSHAN_PASWAN_BYTE

BH_AUR_RAJESH_RANJAN_MAUT_SE_BAVAL_PARIJAN_SARITA_DEVI_BYTE

BH_AUR_RAJESH_RANJAN_MAUT_SE_BAVAL_SDPO_RAJKUMAR_TIWARI_BYTE

BH_AUR_RAJESH_RANJAN_MAUT_SE_BAVAL_VISUAL
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.