औरंगाबाद : जिले के देवकुंड थाने के बनतारा गांव में एक युवक को पंचायत द्वारा एक लाख रुपये का जुर्माना और 50 जूते मारने का फरमान सुनाया गया. जूते मारने का वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है.
एसपी दीपक वर्णवाल ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. दरअसल, एक युवक पर किसी लड़की के बारे में अनर्गल बातें उछालने के आरोप में 50 जूता मारने का पंचायत ने फरमान सुनाया. फरमान के बाद युवक को घर से निकाल कर गांव में लोगों के बीच जूतों से पिटाई की गई और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता है.
लड़की की शादी तुड़वाने का आरोप
बताया जाता है कि युवक बगल के गांव की एक लड़की की शादी तुड़वाने का आरोपी है. ग्रामीणों के अनुसार लड़के ने लड़की के साथ खुद के प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी फैलाई और इस कारण लड़की की शादी टूट गई. लड़की की शादी टूटने से लड़की के पिता का जो पैसा बर्बाद हुआ उसका अर्थदंड भी लड़के के परिवार पर लगाया गया.
मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी-एसपी
आरोप है कि पंचायत के मुखिया अख्तियार खान ने लड़के के पिता पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया. हालांकि मुखिया इससे इंकार कर रहा है. मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि यह बिल्कुल ही गैरकानूनी है. वायरल वीडियो के आधार पर पहचान करके मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.