ETV Bharat / state

औरंगाबाद : पंचायत से सुनाया सरेआम 50 जूते मारने का तुगलकी फरमान, ACTION में प्रशासन

एसपी दीपक वर्णवाल ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

जूते मारते लोग.
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 9:57 AM IST

औरंगाबाद : जिले के देवकुंड थाने के बनतारा गांव में एक युवक को पंचायत द्वारा एक लाख रुपये का जुर्माना और 50 जूते मारने का फरमान सुनाया गया. जूते मारने का वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है.

एसपी दीपक वर्णवाल ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. दरअसल, एक युवक पर किसी लड़की के बारे में अनर्गल बातें उछालने के आरोप में 50 जूता मारने का पंचायत ने फरमान सुनाया. फरमान के बाद युवक को घर से निकाल कर गांव में लोगों के बीच जूतों से पिटाई की गई और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता है.

पूरे घटनाक्रम पर बयान.

लड़की की शादी तुड़वाने का आरोप

बताया जाता है कि युवक बगल के गांव की एक लड़की की शादी तुड़वाने का आरोपी है. ग्रामीणों के अनुसार लड़के ने लड़की के साथ खुद के प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी फैलाई और इस कारण लड़की की शादी टूट गई. लड़की की शादी टूटने से लड़की के पिता का जो पैसा बर्बाद हुआ उसका अर्थदंड भी लड़के के परिवार पर लगाया गया.

मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी-एसपी

आरोप है कि पंचायत के मुखिया अख्तियार खान ने लड़के के पिता पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया. हालांकि मुखिया इससे इंकार कर रहा है. मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि यह बिल्कुल ही गैरकानूनी है. वायरल वीडियो के आधार पर पहचान करके मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

औरंगाबाद : जिले के देवकुंड थाने के बनतारा गांव में एक युवक को पंचायत द्वारा एक लाख रुपये का जुर्माना और 50 जूते मारने का फरमान सुनाया गया. जूते मारने का वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है.

एसपी दीपक वर्णवाल ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. दरअसल, एक युवक पर किसी लड़की के बारे में अनर्गल बातें उछालने के आरोप में 50 जूता मारने का पंचायत ने फरमान सुनाया. फरमान के बाद युवक को घर से निकाल कर गांव में लोगों के बीच जूतों से पिटाई की गई और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता है.

पूरे घटनाक्रम पर बयान.

लड़की की शादी तुड़वाने का आरोप

बताया जाता है कि युवक बगल के गांव की एक लड़की की शादी तुड़वाने का आरोपी है. ग्रामीणों के अनुसार लड़के ने लड़की के साथ खुद के प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी फैलाई और इस कारण लड़की की शादी टूट गई. लड़की की शादी टूटने से लड़की के पिता का जो पैसा बर्बाद हुआ उसका अर्थदंड भी लड़के के परिवार पर लगाया गया.

मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी-एसपी

आरोप है कि पंचायत के मुखिया अख्तियार खान ने लड़के के पिता पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया. हालांकि मुखिया इससे इंकार कर रहा है. मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि यह बिल्कुल ही गैरकानूनी है. वायरल वीडियो के आधार पर पहचान करके मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_50JUTE_MARNE_KA _FARMAN_SP_KA_ACTION_PKG
(वायरल वीडियो मेल से भेजी गई है।)

औरंगाबाद- जिले के देवकुंड थाने के बनतारा पंचायत के बनतारा गांव में एक युवक को पंचायत द्वारा 50 जूते मारने का फरमान और जूते मारते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में एसपी दीपक वर्णवाल ने संज्ञान लिया है । उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


Body:औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाने के बनतारा पंचायत का बनतारा ग्राम में एक तुगलकी फरमान पर अमल हुआ। जहां बुधवार की रात एक युवक पर किसी लड़की के बारे में अनर्गल बातें उछालने के आरोप में 50 जूता मरने का पंचायत द्वारा फरमान सुनाया गया । 50 जूता मारने के फरमान के बाद युवक को घर से निकाल कर गांव में लोगों के बीच जूतों से पिटाई की गई और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। बताया जाता है कि युवक बगल के गांव की एक लड़की की शादी तुड़वाने का आरोपी है । ग्रामीणों के अनुसार लड़के ने लड़की के साथ खुद के प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी फैलाई और इस कारण लड़की की शादी टूट गई। लड़की की शादी टूटने से लड़की के पिता का जो पैसा बर्बाद हुआ उसका अर्थदंड भी लड़के के परिवार पर लगाया गया। पंचायत के मुखिया अख्तियार खान ने लड़के के पिता पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया। जो 29 मार्च को देने का आदेश दिया गया था ।
यहां तक तो ठीक था लेकिन जैसे ही वीडियो जूते से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ पुलिस एक्शन में आ गई। मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि इस तरह के मामले बिल्कुल ही गैरकानूनी है और सभ्य समाज में ऐसे मामले बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। वायरल वीडियो के आधार पर पहचान करके मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
इस सम्बंध में मुखिया अख्तियार खान का कहना है कि उसने ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया है। जबकि पीड़ित लड़के का भाई का कहना है कि मुखिया के आदेश पर ही उसके भाई को पंचायत में जूतों से पीटा गया।


Conclusion:वायरल वीडियो मेल से भेजी गई है।
byte-दीपक वर्णवाल, एसपी , औरंगाबाद(मोजो से)
बाइट1-राजकुमार तिवारी, sdpo, दाउदनगर(मेल से)
बाइट2- पीड़ित युवक का भाई(मेल से)
बाइट3- अख्तियार खान, आरोपी मुखिया(मेल से)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.