औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र में विदेशी शराब से लदा एक ट्रक बरामद हुआ है. शहर के बीचों-बीच ओवरब्रिज के पास जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन चेकिंग के दौरान इस विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. ये विदेशी शराब कबाड़ में छिपाकर ले जाई जा रही थी.
5 हजार शराब की पेटियां जब्त
बताया जा रहा है कि ट्रक के कागजात लाने के नाम पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक पर लदे सामानों की जब जांच की तो उसमें पुराना फ्रिज, टी.वी और कबाड़ भरा पड़ा मिला. साथ ही उसके अंदर कबाड़ के नीचे विदेशी शराब भी छुपाकर रखी हुई थी. जिसमें लगभग 5 हजार शराब की पेटियां थी. शराब माफिया आने वाले त्योहारों में इस विदेशी शराब को खपा सकते थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने इसे जब्त कर लिया.
पुलिस जांच में जुटी
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 2 दिन से इस ट्रक की तलाश थी. संदेह की स्थिति में ट्रक को सर्च किया गया. सर्च के दौरान ट्रक की बरामदगी हुई. ट्रक में कबाड़ के नीचे विदेशी शराब की पेटियां भरी मिली. फिलहाल, विदेशी शराब की बड़ी खेप किस जगह से लाई जा रही थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है. एसीपी ने बताया कि इस मामले का बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक झारखंड का है. ट्रक नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.