औरंगाबाद: जिले में रफीगंज के तेलथुआ बधार से पुलिस ने दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद किया है. शव मिलने की सूचना पाकर इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गुलाब बीघा निवासी सुधीर शर्मा के रुप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रफीगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- भतीजे की हत्या पर कांग्रेस विधायक का दर्द: बिहार में अपराधियों का चल रहा है नंगा नाच, नीतीश कुमार मौन
युवक का शव बरामद
बताया जा रहा है कि मृतक सुधीर शर्मा दो रोज पहले अपने एक मित्र के साथ घर से कहीं बाहर निकला था. इसके बाद वह घर लौट कर नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका. लेकिन रविवार को जैसे ही एक अज्ञात शव मिलने की खबर परिजनों को मिली. सभी मौके पर पहुंचे और सुधीर के रूप में शव की शिनाख्त की.
जांच में जुटी पुलिस
रफीगंज थानाअध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के दाहिने शरीर पर जलने का निशान है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.