ETV Bharat / state

औरंगाबाद: छापेमारी में पुलिस ने एक हजार लीटर महुआ की शराब की बरामद - हजार लीटर महुआ की शराब बरामद

औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में महुआ की शराब बरामद की है.

शराब
शराब
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:17 AM IST

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकावां निचली-डीह में शराब की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में एक हजार लीटर जावा महुआ की शराब बरामद किया और उसे तत्काल नष्ट किया.

गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक के आधार पर रफीगंज पुलिस ने चरकावां निचली-डीह में छापेमारी की. पुलिस के छापेमारी से गांव में हड़कंप मच गया. छापामारी में भूमि के अंदर रखे जावा महुआ 10 और 15 लीटर के करीब 70 गैलन बरामद किया गया. शराब बरामदगी के बाद घटनास्थल पर ही पुलिस ने नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें- भारी मात्रा में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

"छापामारी में जमीन के अंदर रखे 15 लीटर के 70 गैलनों को बरामद किया गया है. जिसमें महुआ निर्मित शराब रखा हुआ था" -सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकावां निचली-डीह में शराब की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में एक हजार लीटर जावा महुआ की शराब बरामद किया और उसे तत्काल नष्ट किया.

गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक के आधार पर रफीगंज पुलिस ने चरकावां निचली-डीह में छापेमारी की. पुलिस के छापेमारी से गांव में हड़कंप मच गया. छापामारी में भूमि के अंदर रखे जावा महुआ 10 और 15 लीटर के करीब 70 गैलन बरामद किया गया. शराब बरामदगी के बाद घटनास्थल पर ही पुलिस ने नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें- भारी मात्रा में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

"छापामारी में जमीन के अंदर रखे 15 लीटर के 70 गैलनों को बरामद किया गया है. जिसमें महुआ निर्मित शराब रखा हुआ था" -सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.