औरंगाबाद: जिले के उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस ने मदनपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी में शराब बनाने के कई समान बरामद की है. साथ ही जरकिन में 735 लीटर स्प्रीट जब्त किया है. वहीं, नकली शराब बनाने की मशीन और एक बाइक भी बरामद की गई है. हालांकि छापेमारी के दौरान शराब फैक्ट्री का संचालक फरार हो गया.
औरंगाबाद जिले के उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के पास केसर नदी में की गई इस छापेमारी में टीम को यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि छापेमारी की भनक लगते ही ऑफिस संचालक भागने में सफल हो गया.
शराबबंदी के बाद भी खुलेआम धंधा
बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी लगातार शबार की तस्करी हो रही है. वहीं, शराब तस्कर भी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं.