ETV Bharat / state

औरंगाबादः पिकअप वैन की चपेट में आने से ऑन ड्यूटी सिपाही की मौत, एक अन्य घायल - AURANGABAD LATEST NEWS

औरंगाबाद के दाउदनगर शहर के मौलाबाग नहर पुल मोड़ के पास ड्यूटी में तैनात एक गृहरक्षक जवान की पिकअप वैन की चपेट में आने से मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

ऑन ड्यूटी सिपाही की मौत
ऑन ड्यूटी सिपाही की मौत
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 11:50 AM IST

औरंगाबादः जिले के दाउदनगर शहर के मौलाबाग नहर पुल मोड़ के पास एक पिकअप वैन की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गृहरक्षक जवान विजय कुमार सिंह जख्मी हो गये. इलाज के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मृतक जवान की पहचान 58 वर्षीय सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः बंगाल में मॉब लिंचिंग के शिकार थानेदार की मां ने भी तोड़ा दम, भगौड़े पुलिसकर्मी सस्पेंड

ट्रैक्टर से टकराया था पिकअप वैन
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिपहां नहर रोड के पास तेज गति ट्रैक्टर और बैगन लदे पिकअप वाहन की नहर मोड़ के पास जोरदार टक्कर हो गयी. जिसके बाद पिकअप वैन ने नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े गृहरक्षक सत्येंद्र यादव को रौंद दिया. और फिर एक पेड़ से टकरा गया. जिसमें जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त वहां पर तीन गृहरक्षक जवान ड्यूटी पर तैनात थे. हादसे में सत्येन्द्र की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरे जवान विजय कुमार सिंह घायल हो गए हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज एसएचओ की हत्या बंगाल सरकार के नेतृत्व में हुई- गिरिराज सिंह

ट्रैक्टर लेकर चालक हुआ फरार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद बालू लदा ट्रैक्टर को लेकर चालक फरार हो गया. वहीं पिकअप वैन का चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया. पुलिस ने पिकअप वैन चालक को भी घायल अवस्था में निकालकर इलाज के लिए दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घायल चालक पुराना शहर कदमतल निवासी प्रिंस कुमार है. इधर घटना की सूचना पाकर दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत गृह रक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

औरंगाबादः जिले के दाउदनगर शहर के मौलाबाग नहर पुल मोड़ के पास एक पिकअप वैन की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गृहरक्षक जवान विजय कुमार सिंह जख्मी हो गये. इलाज के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मृतक जवान की पहचान 58 वर्षीय सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः बंगाल में मॉब लिंचिंग के शिकार थानेदार की मां ने भी तोड़ा दम, भगौड़े पुलिसकर्मी सस्पेंड

ट्रैक्टर से टकराया था पिकअप वैन
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिपहां नहर रोड के पास तेज गति ट्रैक्टर और बैगन लदे पिकअप वाहन की नहर मोड़ के पास जोरदार टक्कर हो गयी. जिसके बाद पिकअप वैन ने नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े गृहरक्षक सत्येंद्र यादव को रौंद दिया. और फिर एक पेड़ से टकरा गया. जिसमें जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त वहां पर तीन गृहरक्षक जवान ड्यूटी पर तैनात थे. हादसे में सत्येन्द्र की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरे जवान विजय कुमार सिंह घायल हो गए हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज एसएचओ की हत्या बंगाल सरकार के नेतृत्व में हुई- गिरिराज सिंह

ट्रैक्टर लेकर चालक हुआ फरार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद बालू लदा ट्रैक्टर को लेकर चालक फरार हो गया. वहीं पिकअप वैन का चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया. पुलिस ने पिकअप वैन चालक को भी घायल अवस्था में निकालकर इलाज के लिए दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घायल चालक पुराना शहर कदमतल निवासी प्रिंस कुमार है. इधर घटना की सूचना पाकर दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत गृह रक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.