औरंगाबाद: दाउदनगर में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने एवं जान मारने की नीयत से गला दबाने का प्रयास करने के नामजद आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी कर दिया है. बावजूद आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ लिहाजा वारंट जारी करने पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा निवासी ध्रुव कुमार के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया.
प्रलोभन देकर यौन शोषण
गौरतलब है कि रोहतास जिले की रहने वाली एक महिला ने आरोपी के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने और जान मारने की नीयत से गला दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुये दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. यह मामला 12 जनवरी 2020 को थाना में दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार चल रहा था.
"सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह और सब इंस्पेक्टर मो.अरमान के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया." -सुधीर कुमार पोरिका,एसपी
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी के घर पर चस्पा किया नोटिस
नोटिस किया चस्पा
इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस अनुसंधानकर्ता ने बताया कि 8 फरवरी 2021 को ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिये वारंट निकला था. आरोपित फरार चल रहा है. पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की गयी. इसके बाद न्यायालय द्वारा इश्तेहार जारी किया गया है. जिसे आरोपी के घर पर चिपकाते हुये पूरे गांव में डुगडुगी पिटवायी गयी है. निर्धारित समय तक आरोपित के नहीं हाजिर होने पर न्यायालय के आदेश पर आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी .