ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मुठभेड़ के बाद 53 नामजद और 90 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - Naxalite literature

मुठभेड़ मामले में 143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में नक्सलियों पर पुलिस ने मुठभेड़ और पुलिस बल पर आईईडी ब्लास्ट के जरिए हमला करने का चार्ज लगाया है.

दीपक वर्णवाल, औरंगाबाद एसपी
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:03 PM IST

औरंगाबाद: जिले के झारखंड सीमावर्ती देव थाना क्षेत्र के सातनदिया के पास बीते दिनों पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. अब इस मामले में 143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ देव थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने 53 नामजद और लगभग 90 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके बाद कई नक्सली ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य बरामद
गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले के झारखंड सीमावर्ती सतनदिया के पास नक्सलियों एवं पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 1 एके 47, 3 इंसास, 2 कार्बाइन, 1 देसी राइफल, एके-47 की 96 राउंड गोलियां, इंसास की 385 राउंड गोलियां, 9 एमएम की 87 राउंड गोलियां,13 एमएम की 121 राउंड गोलियां जैसे कई हथियार और नक्सली साहित्य और कई आपत्तिजनक सामान भी जप्त किए गए हैं.

143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी
इस मुठभेड़ में बिहार झारखंड के 5 लाख का इनामी नक्सली सब जोनल बूढ़ा व्यास भी अपने सहयोगी के साथ मारा गया. मुठभेड़ मामले में 143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में नक्सलियों पर पुलिस ने मुठभेड़ और पुलिस बल पर आईइडी ब्लास्ट के जरिए हमला करने का चार्ज लगाया है.

सरेंडर करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
औरंगाबाद एसपी दीपक वर्णवाल ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा. प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी जारी है, एरिया डोमिनेशन का काम भी किया जा रहा है, सर्च ऑपरेशन जारी है. नक्सली सरेंडर करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

औरंगाबाद: जिले के झारखंड सीमावर्ती देव थाना क्षेत्र के सातनदिया के पास बीते दिनों पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. अब इस मामले में 143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ देव थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने 53 नामजद और लगभग 90 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके बाद कई नक्सली ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य बरामद
गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले के झारखंड सीमावर्ती सतनदिया के पास नक्सलियों एवं पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 1 एके 47, 3 इंसास, 2 कार्बाइन, 1 देसी राइफल, एके-47 की 96 राउंड गोलियां, इंसास की 385 राउंड गोलियां, 9 एमएम की 87 राउंड गोलियां,13 एमएम की 121 राउंड गोलियां जैसे कई हथियार और नक्सली साहित्य और कई आपत्तिजनक सामान भी जप्त किए गए हैं.

143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी
इस मुठभेड़ में बिहार झारखंड के 5 लाख का इनामी नक्सली सब जोनल बूढ़ा व्यास भी अपने सहयोगी के साथ मारा गया. मुठभेड़ मामले में 143 शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में नक्सलियों पर पुलिस ने मुठभेड़ और पुलिस बल पर आईइडी ब्लास्ट के जरिए हमला करने का चार्ज लगाया है.

सरेंडर करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
औरंगाबाद एसपी दीपक वर्णवाल ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा. प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी जारी है, एरिया डोमिनेशन का काम भी किया जा रहा है, सर्च ऑपरेशन जारी है. नक्सली सरेंडर करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

Intro:bh_au_02_naxali_on_muthbhedh_followup_vis_ bite_pkg_bh10003
एंकर :-औरंगाबाद जिले के झारखंड सीमावर्ती देव थाना क्षेत्र के सातनदिया के पास पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामले में 143 शीर्ष नक्सलियों के विरुद्ध देव थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई, 53नामजद नक्सलियों के खिलाफ एंव लगभग 90 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, विभिन्न नक्सली ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।


Body:v.o.1.गौरतलब है किऔरंगाबाद जिले के झारखंड सीमावर्ती सतनदिया के पास नक्सलियों एंव पुलिस के साथ मुठभेड़ के
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में हथियार ak47 एक, तीन इंसास, दो कार्बाइन , एक देसी राइफल, साथ में एके-47 के 96 चक्र गोली, इंसास 385 चक्र गोली, 9 एम०एम० 87 चक गोली,13एम०एम०121 चक्र गोली,303 राइफल के 84 चक्र गोली भी बरामद हुआ है , साथ में एके-47 के तीन मैगजीन, इंसास के 9 मैगजीन, कार्बाइन के तीन मैगजीन, 303 राइफल के एक मैगजीन भी बरामद हुआ था , कई नक्सली साहित्य और कई आपत्तिजनक भी समान बरामद हुआ था। जिसमें बिहार झारखंड के 5 लाख इनामी नक्सली सब जोनल बूढ़ा व्यास भी अपने सहयोगी के साथ मारा गया था ।मुठभेड़ मामले में 143शीर्ष नक्सलियों के विरूद्ध देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें 53 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया गया है, साथी 90अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। नामजद शीर्ष नक्सली प्रमोद मिश्रा, संदीप यादव सब जोनल कमांडर विनय, कमांडर अभिजीत यादव प्रवीण भुइयां ,मनोहर गुंजू, सीता भुइयां, कमांडो अभिजीत, संजीत, अभ्यास, नवल भुइयां, शिवपूजन यादव, विवेक यादव, इंदल यादव प्रसाद भुइयां युगल हार्डकोर नक्सली पवन राजकुमार भगत रामजी भोक्ता अखिलेश भोक्ता राम बाबू राम रामबाबू पासवान संजय भोक्ता, विजय यादव, विनय यादव, संजय यादव, सीताराम राज्यवार, समेत 53 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी नक्सलियों पुलिस मुठभेड़ एवं पुलिस बल परआईडी ब्लास्ट हमला करने का आरोप लगाया गया है।


Conclusion:v.o.2.औरंगाबाद एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा नक्सली सरेंडर करें या फिर करवाई के लिए तैयार रहें। लगातार नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज साथी छापामारी जारी है, एरिया डोमिनेशन का कार्य किया जा रहा है। साथी उनके विरुद्ध लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।
2..वाईट :- दीपक वर्णवाल, एसपी ,औरंगाबाद ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.