औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज (Rafiganj) में मंगलवार को किसानों ने खाद की कालाबाजारी (Fertilizer Black Marketing) को लेकर जमकर हंगामा (Farmers Protest) किया. इस दौरान किसानों ने खाद से लदा टैक्टर रोक दिया और खाद विक्रेता की मनमानी का विरोध किया. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठी बरसाई.
यह भी पढ़ें - जमुई में खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर घंटों किया हंगामा
दरअसल, पूरा मामला जिले के डाकबंगला स्थित इफको बाजार की है. यहां किसानों ने कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे हैं खाद से लदा टैक्कर को रोक दिया और विक्रेता की इस मनमानी का विरोध करने लगे. हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसानों को बलपूर्वक नियंत्रित करने की कोशिश की तो इसी बीच किसान भड़क उठे और पुलिस पर पथराव कर दिया.
किसानों के पथराव में एसआई कामेश्वर शाह समेत 5 जवान घायल हो गए. साथ ही पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस से राइफल छीनने का भी प्रयास किया . पथराव के बाद स्थिती को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज (Police lathi charge) कर दिया. जिसमें कई किसानों को चोटें आयी हैं.
किसान मो. जमालुद्दीन का आरोप है कि सोमवार को खाद की आपूर्ति हो रही थी. इस दौरान कालाबाजारी के लिए टैक्टर पर खाद लोड किया जा रहा था. खाद विक्रेता की इस मनमानी को लेकर लोगों ने हंगामा किया. वहीं, मंगलवार को भी इस तरह की गतिविधि देखने को मिली. जिसके बाद लोगों ने खाद की कालाबाजारी को लेकर विरोध जताया. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है. जिसमें निर्दोष लोगों को पुलिस का लाठी खानी पड़ी. इसीलिए पुलिस से अपील है कि दोषियों को चिन्हित कर सजा दिया जाए.
एसपी कांतेश कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई भी उपद्रवी बख्शा नहीं जाएगा. हमारा पूरा प्रयास है कि इसमें निर्दोष व्यक्ति ना फंसे, इस लिए उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए पुलिस ने इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - खाद के लिए लाइनों में खड़ा अन्नदाता, एक भी बोरा यूरिया मयस्सर नहीं