औरंगाबाद: जिले में देव थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में 25 से ज्यादा अवैध शराब भट्ठियां चलाई जा रही थी. जिसे पुलिस ने छापेमारी कर ध्वस्त कर दिया. हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी फरार हो गया.
बता दें कि देव थाना क्षेत्र के चरैया, मुर्गाडा, नारायणपुर, बरहा और चिनगी सहित आधा दर्जन से अधिक गांव और आसपास के जंगलों में अवैध महुआ शराब की भट्ठियां संचालित हो रही थी. जिसे नष्ट कर दिया गया.
देव थाना की पुलिस ने की कार्रवाई
औरंगाबाद जिले के देव थाना के थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा के नेतृत्व में एएसआई दिनेश मंडल सहित कई पुलिस के जवानों ने ये कार्रवाई की. अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 5 हजार लीटर से अधिक शराब और महुआ के जावा को नष्ट कर दिया गया.