औरंगाबाद: कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जिला प्रशासन लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की बराबर अपील कर रही है. साथ ही पुलिस घर से बाहर निकलने पर लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में घर से बाहर निकलने पर रमेश चौक पर एक न्यायालय कर्मी की पुलिस टीम ने पिटाई कर दी. जिसके बाद न्यायालय कर्मी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को आवेदन देकर पुलिसकर्मी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
दुर्व्यवहार करते हुए पुलिसकर्मियों ने की मारपीट
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान जिले के व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मचारी परशुराम कुमार सिंह को न्यायालय जाने के क्रम में पुलिस ने डंडे से पिटाई कर दी है. पुलिस की ओर से किये गए बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के बाद न्यायालय कर्मचारी ने बताया कि वो आवश्यक कार्य से न्यायालय जा रहे थे. तभी पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की.
पिटाई मामले में पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग
प्राधिकार कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि परिचय पत्र दिखाने के बाद भी पुलिसकर्मी उनको डंडे से पीटते रहे. बता दें कि पीड़ित परशुराम कुमार सिंह ने औरंगाबाद जिले के व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्रा के पास आवेदन देकर बर्बरता पूर्वक पिटाई मामले में पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना से इंकार कर रहे हैं.