औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा गांव के पास कुछ दिन पहले एक पशु व्यापारी से अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. इसी मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटे गए पैसे समेत एक पिस्टल भी बरामद किया है.
जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. इस टीम का नेतृत्व करते हुए एसडीपीओ अनूप कुमार ने जांच शुरू की. इसी क्रम में रोहतास जिले के काराकाट थाना अंतर्गत भोला सिंह समेत उनके 3 साथी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है उनके लिए यह बड़ी सफलता है, इन अपराधियों का हाथ दूसरे कांड से भी जुड़ा हो सकता है.
'आधुनिक तरीके से की गई जांच'
पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया मामले की आधुनिक तरीके से जांच की गई. पुलिस को काफी मशक्कत के बाद कांड का खुलासा करने में सफलता मिली. उन्होंने यह भी कहा कि जिन भी पुलिसकर्मियों ने इस घटना को लेकर मेहनत की है, उन्हें इनाम दिया जाएगा.