औरंगाबादः जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन रेलवे लाइन पर मालगाड़ी से कटकर दो यात्री की मौत हो गई. दोनों रेलयात्री विपरीत दिशा से उतरकर डाउन प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान यह हादसा हुआ. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मालगाड़ी ने दो यात्री को रौंद
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गया मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन अप लाइन में खड़ी हुई थी. दोनों रेलयात्री विपरीत दिशा से उतरकर डाउन प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश कर ही रहे थे, उसी दौरान मालगाड़ी ने दोनों को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों रेलयात्री की मौत हो गई.
लोगों ने की शव की पहचान
घटना के बाद डाउन प्लेटफार्म पर शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. पॉकेट से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी. इसी बीच आती के अजय कुमार ने एक शव की पहचान करते हुए बताया कि मृत रेल यात्री हमारे मकान में किराएदार थे, जो करीब 25 वर्षो से ओम टेलर के नाम से दुकान चलाते थे. मृतक का नाम छटन यादव है, जो बंड्या थाना के टोलपुरा टोले रामगढ़ के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः बक्सर: सेंट्रल जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी को अपराधियों ने मारी गोली
शव देखकर दहाड़ मारकर रोई बहन
दूसरे शव की पहचान गोह थाना के थानापुर निवासी मो. खुर्शीद ने की. उन्होंने बताया कि मृतक हमारे ही गांव के देव सिंगार यादव है. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर पहुंची छटन यादव की बहन शव की पहचान कर दहाड़ मारकर रोने लगी.