औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में शराब का सेवन कर हंगामा करने के आरोप में एक पैक्स अध्यक्ष समेत 11 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इनके स्वास्थ्य जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि भी की गई है. शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. ये गिरफ्तारी कुटुंबा थाना क्षेत्र और अंबा थाना क्षेत्र से की गई है.
ये भी पढ़ेंः कैमूर: 3 साल से फरार पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, 80 लाख रुपये के फर्जीवाड़ा का आरोप
शराब पीने की हुई पुष्टिः कुटुंबा थाना अध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष समेत छह व्यक्ति शराब का सेवन कर गांव में हंगामा कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद सभी को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया गया और इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सभी की स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई. इसके बाद इनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. शराब सेवन में गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सुभाष कुमार, राम स्वार्थ पासवान, नागेंद्र कुमार, अमित कुमार, धनंजय कुमार और धनंजय के रूप में की गई है.
शराब के नशे में पांच व्यक्ति गिरफ्तारः उधर अंबा थाना की पुलिस ने भी शराब सेवन के मामले में पांच व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. अम्बा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने बताया कि सभी लोग शराब सेवन में पकड़े गए हैं. जिनके स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई, इसके बाद इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इनकी पहचान चुनमुन कुमार, जोगिंदर कुमार, जगदीश शर्मा, पिंटू कुमार एवं अंशु कुमार के रूप में की गई है.
कुल 11 लोग भेजे गए जेलः आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी लोग शराब पीने और बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि पुलिस भी तमाम जिलों में ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए सक्रिय है. सरकार का सख्त निर्देश है कि शराब पीने और बेचने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए. इसी क्रम में अंबा थाना और कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा कुल 11 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: पत्नी बनी मुखिया तो दोस्तों संग जाम छलकाने लगे पतिदेव, वीडियो सामने आया तो कहा- फ्रूट बियर...