औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में शादियों का सीजन चल रहा है इसके साथ ही गर्मी भी 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रही है. इसी बीच जिले के रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के मंझौली गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे लोग खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए. एक घंटे बाद लगभग 50 से अधिक लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
50 से अधिक लोग बीमार: बीती रात एक शादी समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे जिसमें खाना खाने के बाद एक साथ 50 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. सभी लोगों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. एस नारायण सहित अन्य लोगों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव निवासी अवधेश पासवान के पुत्र शिवनाथ कुमार बारात लेकर रफीगंज के पौथू मंझौली गांव में कपिल पासवान के घर पहुंचे थे. जिसके बाद द्वारपूजा और जयमाला कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने खाना खाया था.
4 लोगों की हालत गंभीर: खाना खाने के बाद अचानक सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. 50 से अधिक लोगों को उल्टी दस्त होने लगा. जिससे बारात में अफरा तफरी मच गई. सभी बीमार बारातियों को सुबह तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया. इनकी संख्या लहभग 50 से अधिक है. जिसमें से 4 गंभीर लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लड़के के चाचा, लड़की की मां और पिता की भी तबियत खराब हो चुकी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज के डॉक्टर एके केसरी ने बताया कि सभी को फूड प्वाइजनिंग की समस्या है. 4 लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है.
"सभी को फूड प्वाइजनिंग की समस्या है. 4 लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है. सभी ने शादी समारोह में खाना खाया था जिसके बाद से वो बीमार हो गए हैं."- एके केसरी, डॉक्टर