ETV Bharat / state

औरंगाबादः DM की पहल पर कामगार श्रमिकों और उद्यमियों के बीच संवाद कार्यक्रम - डीएम सौरभ जोरवाल ने किया संवाद कार्यक्रम आयोजन

श्रमिकों की स्किल मैपिंग के बाद लगभग 8000 कामगार श्रमिकों को विभिन्न उद्योगों से जोड़ने के लिए उपयुक्त पाया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन उन्हें रोजगार मुहैय्या कराने की कोशिश कर रहा है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:21 AM IST

औरंगाबादः जिले के डीआरसीसी भवन में डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में प्रवासी श्रमिकों और उद्यमियों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, डीआरडीए निर्देशक, महाप्रबंधक उद्योग विभाग अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में जिले के कुल 21 उद्यमी और 110 कामगार श्रमिक सम्मिलित हुए. उद्यमियों ने 121 रिक्तियों का प्रस्ताव लाया था. प्रोग्राम में रोजगार को लेकर परिचर्चा भी हुई. इसके बाद 30 कामगार श्रमिकों को उद्यमियों ने इंटरव्यू के लिए बुलाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः आज से आम लोगों के लिए खोला गया पटना का गांधी मैदान, जानें किस वक्त कर सकेंगे ENTRY

कामगारों को रोजगार दिलाने के लिए जिला प्रशासन तत्पर
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि बाहर से आए श्रमिकों की स्किल मैपिंग की जा रही थी. अब तक लगभग 8000 कामगार श्रमिकों को विभिन्न उद्योगों से जोड़ने के लिए उपयुक्त पाया गया है. उन्होंने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों और कामगारों को जिले में ही रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इसलिए ये कार्यक्रम आयोजित कर कामगारों को रोजगार मुहैय्या कराने की कोशिश की जा रही है.

औरंगाबादः जिले के डीआरसीसी भवन में डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में प्रवासी श्रमिकों और उद्यमियों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, डीआरडीए निर्देशक, महाप्रबंधक उद्योग विभाग अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में जिले के कुल 21 उद्यमी और 110 कामगार श्रमिक सम्मिलित हुए. उद्यमियों ने 121 रिक्तियों का प्रस्ताव लाया था. प्रोग्राम में रोजगार को लेकर परिचर्चा भी हुई. इसके बाद 30 कामगार श्रमिकों को उद्यमियों ने इंटरव्यू के लिए बुलाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः आज से आम लोगों के लिए खोला गया पटना का गांधी मैदान, जानें किस वक्त कर सकेंगे ENTRY

कामगारों को रोजगार दिलाने के लिए जिला प्रशासन तत्पर
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि बाहर से आए श्रमिकों की स्किल मैपिंग की जा रही थी. अब तक लगभग 8000 कामगार श्रमिकों को विभिन्न उद्योगों से जोड़ने के लिए उपयुक्त पाया गया है. उन्होंने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों और कामगारों को जिले में ही रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इसलिए ये कार्यक्रम आयोजित कर कामगारों को रोजगार मुहैय्या कराने की कोशिश की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.