औरंगाबादः जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के राजा विगहा में बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 8 लोग घायल हो गए. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.
खेत में रोपनी कर रहे थे लोग
दरअसल सभी लोग खेत में धान रोपनी कर रहे थे. इलाके में सुबह से ही बारिश हो रही थी. इसी दौरान अचानक जोरदार बिजली गिरी और खेत में काम कर रहे लोग ठनके की चपेट में आ गये.
घटना के बाद गांव में कोहराम
आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पीड़ितों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायलों का इलाज चल रहा हैं. घायलों का नाम सुमन देवी, सेमतुला देवी, मंजू देवी, माला देवी, शारदा देवी, गीता देवी, अनीता देवी और शिवपूजन प्रजापति हैं. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है.
घायलों की स्थिति सामान्य
जम्होर थाना के सहायक अवर निरीक्षक सोहन कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि हाल ही में नवादा में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी.