औरंगाबाद: मुंबई से वापस अपने घर आने के क्रम में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने उसके शव को औरंगाबाद के दाउदनगर चूड़ी बाजार स्थित ससुराल लाया. लेकिन मौत के बाद पूरे शहर में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल हो गया. प्रशासन ने आनन-फानन में उस मोहल्ले को सील कर दिया. मृतक के शव को जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि मृतक दाउदनगर प्रखंड का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने बताया कि वो मंगलवार को मुंबई से दानापुर आने वाली ट्रेन से दानापुर तक पहुंचा था. देर रात वो दाउदनगर आने के क्रम में उसे मृत पाया गया. उसके ससुराल वाले और परिजनों ने उसे ससुराल लाया. वो लंबे समय से बीमार चल रहा था. पहले से टीवी, दमा, किडनी रोग से ग्रसित था. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.
'सैंपल को जांच के लिए भेजा गया'
वहीं, मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मृतक के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान की जा रही है. एहतियात के तौर पर इस पूरे इलाके में बैरेकेटिंग करायी गई है. मृतक के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. जांच रिपोर्ट आने तक शव को सुरक्षित रखा जायेगा. यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया, तो प्रशासन शव को डिस्पोज करायेगा.
लोगों से अपील- अफवाह से बचें
दाउदनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, उस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव नहीं कहा जा सकता है. इसलिए जो अफवाह फैलायेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाह से बचें और प्रशासन का सहयोग करें. यदि कोई भी व्यक्ति रेड जोन वाले शहरों से आकर चोरी-छिपे अपने घर में रह रहा है, तो निसंकोच प्रशासन को सूचना दें, जिससे उसे क्वारंटीन सेंटर में भेजा जा सके. इससे सभी सुरक्षित रहेंगे.