औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में दो कार की आमने-सामने की टक्कर (Two car head-on collision in Aurangabad) हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. यह घटना पटना औरंगाबाद पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. आसपास के लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण यह घटना घटी है. दोनों कार के वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे. इसी के कारण यह घटना घटी.
ये भी पढ़ें : औरंगाबाद में पैसा लेनदेन के मामले में RJD नेता ने की फायरिंग, LJPR नेता के बेटे को लगी गोली
मृत युवक की हुई पहचान : औरंगाबाद जिले के NH-139 पर भीषण सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है. वह कार का ड्राइवर बताया जा रहा है. वह अरंडा के रामपुर निवासी राम इकबाल सिंह के पुत्र बताया जा रहा है. उसकी उम्र 18 वर्ष बताई जाती है. अन्य घायल 28 वर्षीय कल्लू कुमार और 20 वर्षीय रंजन कुमार रामपुर के ही बताए जाते हैं. बाकी लोगों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. इस घटना में घायल सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है. दो लोग बेहोश हैं.
सड़क जाम से आवागमन बाधित: हादसे के बाद सड़क जाम हो गई. लंबी दूरी तक वाहन की लंबी कतार लग गई. पुलिस जाम हटाने का प्रयास करती रही. जब कार को सड़क से हटाया गया तब आवागमन को बहाल किया गया. आसपास के लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण यह घटना घटी है. दोनों कार के वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहे थे. इसी के कारण यह घटना घटी.
"घटना जिले के NH-139 पर हुआ है. अन्य कोई विवरण उपलब्ध नहीं है. कोई भी व्यक्ति प्राथमिकी के लिए थाना नहीं पहुंचा है. दोनों घायल बेहोश हैं और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है." -गुफरान अली, थानाध्यक्ष