औरंगाबाद: जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में दो गांव के बीच विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में एक युवक को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस मौके पर पहुुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के दिग्घी और जैतिया सिमर गांव का है. बताया जा रहा है कि दिग्घी गांव का एक युवक शराब के नशे में सड़क पर हो हंगामा कर रहा था. इस बात को लेकर जैतिया सिमरी गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद दोनों गावों के लोग स्टेशन पर जमा हो गए और लाठी-डंडा से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान जैतिया सिमरी गांव के निवासी नीरज उर्फ हीरामोती ने गोली चला दी. जिससे सब्जी ले रहे दिग्धी गांव के एक युवक को गोली लग गई. घायल युवक को औरंगाबाद सदर अस्पताल में ले जाने के क्रम में मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, औरंगाबाद जिले के एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि गोली चलाने वाला नीरज उर्फ हीरामती फरार है. एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है.