औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है. घटना एनएच-139 पर अरंडा के पास की है. घायल युवक को तत्काल औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
ओबरा थाना थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि बाइक दुर्घटना में एक की मौत हो गई है. वहीं घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.