पटनाः बिहार में मानसून(Mansoon In Bihar) के आगमन के बाद बिहार से ही लगातार बारिश हो रही है. बरिश के साथ ही कई जगहों पर वज्रपात (ThunderClap) भी हुआ है. वज्रपात की चपेट में आने के कारण आज बिहार में एक बच्चे और एक अधेड़ की मौत हो गई है. वहीं एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. वज्रपात की ये घटनाएं बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) और नवादा में हुई हैं.
इसे भी पढ़ेंः संभल कर रहें! पटना में वज्रपात से 4 की मौत, 2 घायल
औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आए दो बच्चे
वज्रपात की पहली घटना औरंगाबाद से सामने आई है. यहां के रिसियप थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में दो बच्चे आ गए. अमरपुर गांव के निवासी धनंजय मेहता का 9 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार और सुनील मेहता का 7 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.
जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर के समीप ही आम चुन रहे थे. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ी. जिससे दोनों बेहोश हो गए. आनन फानन में परिजन दोनों बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पीयूष कुमार की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि विशाल कुमार इलाजरत है.
घटना की सुचना पाकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महासचिव इंजीनियर सुबोध कुमार और राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव भी मौके पर पहुंचे हैं. दोनो नेताओं ने घायल के स्थिति का जायजा लेते हुए परिजनों को सांत्वना दी और जिला पदाधिकारी से घायल का उचित इलाज एवं मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.
नवादा में वज्रपात से अधेड़ की मौत
आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बागी बरडीहा गांव से सामने आई है. यहां ठनका की चपेट में आने के कारण 45 वर्षीय किसान सुनील महतो की मौत हो गई.
ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष शीतल प्रसाद ने इस बारे में बताया कि शाम को सुनील महतो अपने खेत मे काम कर रहे थे.अचानक जोर से बिजली कड़की और वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से सुनील महतो बुरी तरह से घायल हो गए.
आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हे सदर अस्पताल नवादा ले जाया जाने लगा. अस्पताल पहुंचने के पहले ही सुनील महतो की मौत हो गयी. मामले को लेकर पैक्स अध्यक्ष ने अधिकारियों से आपदा प्रबन्धन विभाग के तहत परिजनों को सहायता करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही वारिश के कारण ग्रामीण परेशान हैं. वही पशुओं को भी काफी परेशानी हो रही है.
मानसून की बारिश के संग आफत बना वज्रपात
बताते चलें कि बिहार में मानसून आगमन के संग ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग भी लगातार अल्रट जारी कर रहा है. बिहार में गरज के संग बारिश हो रही है. एस दौरान होने वाले वज्रपात के कारण कई लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके है. 11 जून को पटना में 4 लोगों की जान ठनका गिरने से चली गई. वहीं 16 जून को सीवान में दो और पूर्णिया में तीन लोगों की जान वज्रपात ने ले ली.