औरंगाबाद: जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या भले ही 3,431 हो गयी है, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या अब मात्र 174 रह गयी है, जो कि जिले के लिए एक राहत भरी खबर है.
अब तक कुल 1,67,398 लोगों की हुई कोरोना जांच
गौरतलब है कि प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. आंकड़े बताते हैं कि अब तक कुल 1,67,398 लोगों की कोरोना जांच हुई है. जिसमें 3,431 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन इनमे से 3,255 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
घट रही है एक्टिव मरीजों की संख्या
हालांकि, अब तक 12 कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन लगातार घट रहे एक्टिव मरीजों की संख्या न सिर्फ जिला प्रशासन को शुकून देने वाली है. बल्कि आमजनों के साथ-साथ आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के काम में जुटे चुनाव कर्मियों को भी राहत पहुंचाने वाली है.
- इधर, कोरोना की अद्यतन स्थिति को लेकर जिले के डीएम भी खासे उत्साहित हैं और लोगों से इसी तरह सहयोग बनाये रखने की अपील की है, ताकि कोरोना के खिलाफ जारी जंग जीती जा सके.