औरंगाबाद: दाउदनगर के मुख्यपार्षद और उप मुख्य पार्षद के खिलाफ नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव पारित की गई. बहुमत साबित नहीं कर पाने के चलते मुख्य पार्षद और उप मुख्यपार्षद को कुर्सी गंवानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली
अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत से पारित
मुख्य पार्षद के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर 17 मत पड़े और उप मुख्य पार्षद के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर 14 मत पड़े. जिसके बाद उक्त दोनों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. वहीं, इस बैठक में वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह को सर्वसम्मति से विशेष बैठक का अध्यक्ष चुना गया. जिन्होंने मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के खिलाफ 12 वार्ड पार्षदों द्वारा लगाये गए आरोप को पढ़कर सुनाया. इस पर मुख्य पार्षद ने सारे आरोपों को निराधार बताया.
यह भी पढ़ें: नालंदा में गला रेतकर दो युवकों की हत्या, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त
नगर परिषद कार्यालय में मौजूद रही पुलिस बल
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि सारी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करायी गई. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को भेजी गई. इस बैठक में कुल 27 पार्षदों में से 19 सदस्य उपस्थित रहे. वहीं, नगर परिषद कार्यालय में कार्रवाई संपन्न कराने को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रही.