औरंगाबाद: सीएम नीतीश कुमार ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर में अपने एनडीए उम्मीदवार महाबली सिंह कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के विकास कार्यों के बारे में जनता को रूबरू करवाया. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा.
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की चर्चा करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा और कहा कि महिलाओं के कहने पर शराबबंदी की गई. वहीं, अब शराबबंदी का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष तंज कसता है कि बिहार में होम डिलीवरी है. जब होम डिलीवरी है, तो होम डिलीवरी वाले को पकड़वाते क्यों नहीं हो, तमाशा क्यों बनाते हो.
नालंदा में तेजस्वी ने बोली ये बात...
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगभग हर सभा में शराबबंदी को लेकर होम डिलीवरी की बात करते रहे हैं. आज भी तेजस्वी ने नालंदा में आयोजित जनसभा में कहा कि बिहार में होम डिलीवरी से शराब बिक रही है. पुलिस शराब पीने वालों को पकड़ने में पस्त है, जबकि अपराधी मस्त हैं.
केंद्र सरकार की तारीफ
सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाएं हैं. इससे विकास की धारा बह चली है. वहीं, उन्होंने सभा के दौरान दाऊदनगर में सोन नदी के ऊपर उनके कार्यकाल में बने पुल पर भी चर्चा की.
'कम हुआ अपराध'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि बिहार की अधिकतर आबादी दहशत और भय के साए में जी रही थी. शाम होते ही लोग घरों से नहीं निकलते थे. हर तरफ अपराध और नरसंहार का बोलबाला था. लेकिन उनके शासनकाल में यह समाप्त हो गया है. अब लोग आधी रात में भी कहीं भी आना जाना कर सकते हैं.
मंच पर मौजूद थे रामकुमार शर्मा
सीएम नीतीश कुमार ने जनता से महाबली सिंह कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान मंच पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बागी सांसद रामकुमार शर्मा भी मौजूद थे. इसके अलावा नागमणि, गोह विधायक मनोज शर्मा, नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह, जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार भी मौजूद रहे.