ETV Bharat / state

तेजस्वी के बयान पर नीतीश का 'तीर'- 'अगर शराब की हो रही होम डिलीवरी, तो पकड़वाते क्यों नहीं' - politics of bihar

नालंदा में आयोजित रैली में तेजस्वी ने शराबबंदी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है. जिस पर नीतीश कुमार ने निशाना साधा.

nitish-kumar-addressed-the-election-rally-in-aurangabad
author img

By

Published : May 15, 2019, 7:54 PM IST

औरंगाबाद: सीएम नीतीश कुमार ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर में अपने एनडीए उम्मीदवार महाबली सिंह कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के विकास कार्यों के बारे में जनता को रूबरू करवाया. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा.

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की चर्चा करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा और कहा कि महिलाओं के कहने पर शराबबंदी की गई. वहीं, अब शराबबंदी का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष तंज कसता है कि बिहार में होम डिलीवरी है. जब होम डिलीवरी है, तो होम डिलीवरी वाले को पकड़वाते क्यों नहीं हो, तमाशा क्यों बनाते हो.

मंच पर सीएम नीतीश

नालंदा में तेजस्वी ने बोली ये बात...
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगभग हर सभा में शराबबंदी को लेकर होम डिलीवरी की बात करते रहे हैं. आज भी तेजस्वी ने नालंदा में आयोजित जनसभा में कहा कि बिहार में होम डिलीवरी से शराब बिक रही है. पुलिस शराब पीने वालों को पकड़ने में पस्त है, जबकि अपराधी मस्त हैं.

केंद्र सरकार की तारीफ
सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाएं हैं. इससे विकास की धारा बह चली है. वहीं, उन्होंने सभा के दौरान दाऊदनगर में सोन नदी के ऊपर उनके कार्यकाल में बने पुल पर भी चर्चा की.

'कम हुआ अपराध'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि बिहार की अधिकतर आबादी दहशत और भय के साए में जी रही थी. शाम होते ही लोग घरों से नहीं निकलते थे. हर तरफ अपराध और नरसंहार का बोलबाला था. लेकिन उनके शासनकाल में यह समाप्त हो गया है. अब लोग आधी रात में भी कहीं भी आना जाना कर सकते हैं.

मंच पर मौजूद थे रामकुमार शर्मा
सीएम नीतीश कुमार ने जनता से महाबली सिंह कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान मंच पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बागी सांसद रामकुमार शर्मा भी मौजूद थे. इसके अलावा नागमणि, गोह विधायक मनोज शर्मा, नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह, जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार भी मौजूद रहे.

औरंगाबाद: सीएम नीतीश कुमार ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर में अपने एनडीए उम्मीदवार महाबली सिंह कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के विकास कार्यों के बारे में जनता को रूबरू करवाया. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा.

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की चर्चा करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा और कहा कि महिलाओं के कहने पर शराबबंदी की गई. वहीं, अब शराबबंदी का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष तंज कसता है कि बिहार में होम डिलीवरी है. जब होम डिलीवरी है, तो होम डिलीवरी वाले को पकड़वाते क्यों नहीं हो, तमाशा क्यों बनाते हो.

मंच पर सीएम नीतीश

नालंदा में तेजस्वी ने बोली ये बात...
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगभग हर सभा में शराबबंदी को लेकर होम डिलीवरी की बात करते रहे हैं. आज भी तेजस्वी ने नालंदा में आयोजित जनसभा में कहा कि बिहार में होम डिलीवरी से शराब बिक रही है. पुलिस शराब पीने वालों को पकड़ने में पस्त है, जबकि अपराधी मस्त हैं.

केंद्र सरकार की तारीफ
सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना केंद्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाएं हैं. इससे विकास की धारा बह चली है. वहीं, उन्होंने सभा के दौरान दाऊदनगर में सोन नदी के ऊपर उनके कार्यकाल में बने पुल पर भी चर्चा की.

'कम हुआ अपराध'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि बिहार की अधिकतर आबादी दहशत और भय के साए में जी रही थी. शाम होते ही लोग घरों से नहीं निकलते थे. हर तरफ अपराध और नरसंहार का बोलबाला था. लेकिन उनके शासनकाल में यह समाप्त हो गया है. अब लोग आधी रात में भी कहीं भी आना जाना कर सकते हैं.

मंच पर मौजूद थे रामकुमार शर्मा
सीएम नीतीश कुमार ने जनता से महाबली सिंह कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान मंच पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बागी सांसद रामकुमार शर्मा भी मौजूद थे. इसके अलावा नागमणि, गोह विधायक मनोज शर्मा, नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह, जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार भी मौजूद रहे.

Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_NITISH_SABHA_DAUDNAGAR_PKG
औरंगाबाद-
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर में अपने प्रत्याशी महाबली सिंह कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया । नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार का गुणगान किया। उन्होंने उनके स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना आदि का बखान करते हुए बिहार सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई । उन्होंने सभा के दौरान दाउदनगर में सोन नदी के ऊपर उनके कार्यकाल में बने पुल पर खास चर्चा की।


Body:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सभा काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर में संपन्न हुई । जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार महाबली सिंह कुशवाहा के पक्ष में की गई इस सभा के दौरान मंच पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बागी सांसद रामकुमार शर्मा भी मौजूद थे। इसके अलावा नागमणि, गोह विधायक मनोज शर्मा , नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह, जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा के संबोधन के दौरान शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशोगान से की। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है । केंद्र की ही देन है कि आज उज्जवला योजना से हर घर मे गैस सिलेंडर पहुँच गया है। आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को फायदा होगा। जन धन योजना की भी तारीफ की। नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम से देश मजबूत हुआ है। इसके अलावा उन्होंने अटल पेंशन योजना पर भी चर्चा की चर्चा की।


हमने सोन नदी पर तय समय में पुल बनवाया अभी और काम करेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रत्याशी महाबली सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि दाउदनगर की परेशानियों को भलीभांति समझते हैं । वे सोन नदी पर तय समय में पुल बनवाए थे और इसी वर्ष फरवरी में उसका परिचालन भी शुरू किया गया है। वे हमेशा दाउदनगर आते रहे हैं और आगे भी आते रहेंगे । लेकिन आपलोग आने का मौका दें। महाबली सिंह उनके प्रत्याशी हैं और उन्हें जिताने का काम करें। वह लगातार दाउदनगर की तरक्की और बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे।

एक परिवार 15 वर्षों तक किया शासन और कोई विकास नहीं कर सका
नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ही परिवार का 15 वर्षों तक शासन चला लेकिन उन्होंने बिहार का कोई विकास नहीं किया । जबकि उनकी सरकार आते ही सड़कों से लेकर के बिजली तक में रिकॉर्ड काम किया गया। आज हर गांव में सड़क है और हर घर में बिजली है। यह उनकी ही सरकार की देन है । उन्होंने कहा कि वे महिलाओं के कहने पर शराबबंदी किए और शराबबंदी में मानव श्रृंखला में जो उनके बगल में खड़े थे जो आजकल बन्द हैं, वही अब शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह तंज कसते हैं कि बिहार में होम डिलीवरी है। जब होम डिलीवरी है तो होम डिलीवरी वाले को पकड़वाते क्यों नहीं हो, तमाशा क्यों बनाते हो । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने शराबबंदी को लेकर बेहद कड़े कानून बनाए हैं और आगे भी इस तरह के काम को करते रहेंगे । शराबबंदी में जो कुछ भी नाकामियां मिल रही है उसको और सुधार किया जाएगा। शराब एक सामाजिक बुराई है जिसे व्यक्ति को समझाए बगैर समाप्त नहीं किया जा सकता। वे भगवान नहीं हैं , जहां भगवान होते हैं वहां भी गलतियां हो जाती है ।लेकिन 100% काम के लिए फिर भी वे लगातार प्रयासरत हैं।

शाम होते ही लोग घरों से निकलते नहीं थे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि बिहार की अधिकतर आबादी दहशत और भय के साए में जी रही थी ।शाम होते ही लोग घरों से निकलते नहीं थे हर तरफ अपराध और नरसंहार का बोलबाला था। लेकिन उनके शासनकाल में यह समाप्त हो गया ।अब लोग आधी रात में भी कहीं भी आना जाना कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि उनके कार्य और केंद्र सरकार के नरेंद्र मोदी के कार्य को देखते हुए उनके उम्मीदवार को विजयी बनाएं।


Conclusion:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_NITISH_SABHA_DAUDNAGAR_visual
BH_AUR_RAJESH_RANJAN_NITISH_SABHA_DAUDNAGAR_nitish_kumar_on_modi_and_sone_bridge_byte
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.