औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोबरा बटालियन ने जिले की शांति भंग करने की नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम कर दी है. मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल से कोबरा 205 बटालियन ने छापेमारी में 16 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. दो प्रेशर आईईडी भी बरामद किया है बरामद आईईडी बम का वजन 2 से 3 किलोग्राम था, जिसे डिफ्यूज कर दिया है.
औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : बताया जाता है कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ और पुलिस ने भारी संख्या में विस्फोटक बरामद किए. जिसमें करीब 16 हजार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 554 केन आईईडी, दो प्रेशर आईईडी और चार बंडल कोर्टेक्स वायर शामिल हैं. बरामद सभी विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया गया है. औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी. मेश्राम ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपेशन तेज कर दिया गया है.
''पुलिस को सूचना मिली थी कि मदनपुर थाना के लुडुईया पहाड़ के जंगली इलाकों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी है. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार और उप समादेष्टा अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. टीम में औरंगाबाद पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन-205 के संयुक्त टीम द्वारा लुडुईया पहाड़ के जंगली इलाकों में सर्च ऑपेशन चलाया गया. इस अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए.'' - स्वप्ना जी. मेश्राम, पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद
बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद : बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इस प्रेशर आईईडी को जमीन के अंदर प्लांट कर रखा था. जिसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है. दरअसल, इनपुर के बाद कोबरा 205 के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन छकरबन्धा के जंगली इलाकों में चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पचरुखिया के पास जंगल में सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में विस्फोटक मिला.
पुलिस को बड़ी सफलता: आइईडी के डिफ्यूज करने के बाद सुरक्षा बलों ने जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. यह जंगल पहले नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. हाल के दिनों मे सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों को यह इलाका छोड़कर भागना पड़ा है. पिछले दो सालों में नक्सलियों की कमर लगभग टूट चुकी है. सीआरपीएफ के लगातार कार्रवाई से आये दिन उनकी गतिविधियों में लगाम लग रही है.
नक्सलियों में किया है भारत बंद का एलान : इधर, जानकारी के अनुसार नक्सलियों में भारत बंद का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में बंद से संबंधित बातें नक्सलियों के द्वारा बताई गई हैं. 22 दिसंबर को बंद की जानकारी मिल रही है. जानकारी के अनुसार नक्सली संगठन के द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतिम दिन 22 दिसंबर को भारत बंद का एलान किया है. इधर, गया-औरंगाबाद की सीमा पर प्रेशर आईईडी मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें
औरंगाबादः नक्सलियों ने पावर सब स्टेशन पर चिपकाया पोस्टर, 24 घंटे में खाली करने की दी धमकी
औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान एक IED बरामद, बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज