ETV Bharat / state

औरंगाबाद में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:38 PM IST

औरंगाबाद में चुनाव से पहले हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. वह कई बड़े शीर्ष नक्सली नेता के संपर्क में रहकर कार्य कर रहा था.

aurangabad
नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही नहर के पास से सीआरपीएफ 153वीं बटालियन, कोबरा 205 और मदनपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों की बढ़ी गतिविधि के बीच पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है.

नक्सली सामान बरामद
पुलिस को देखते ही नक्सली भाग निकला था. वहीं मदनपुर थाना कांड में भी जेल जा चुका है. उस समय इसके घर से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद हुआ था. जेल से छूटने के बाद लगातार नक्सलियों का सामान पहुंचाने का काम करता रहा था. कई बड़े शीर्ष नक्सली नेता के संपर्क में रहकर कार्य कर रहा था.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में थाना क्षेत्र के जुड़ाही नहर के पास से लंगूराही गांव निवासी सुरेश सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया की काफी लंबे समय से इसकी तलाश थी, कुछ दिन पूर्व दो नक्सली को लेवी के पैसा और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

सूचना मिली कि एक नक्सली बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुड़ाही नहर के पास है. जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही नहर के पास से सीआरपीएफ 153वीं बटालियन, कोबरा 205 और मदनपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों की बढ़ी गतिविधि के बीच पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है.

नक्सली सामान बरामद
पुलिस को देखते ही नक्सली भाग निकला था. वहीं मदनपुर थाना कांड में भी जेल जा चुका है. उस समय इसके घर से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद हुआ था. जेल से छूटने के बाद लगातार नक्सलियों का सामान पहुंचाने का काम करता रहा था. कई बड़े शीर्ष नक्सली नेता के संपर्क में रहकर कार्य कर रहा था.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में थाना क्षेत्र के जुड़ाही नहर के पास से लंगूराही गांव निवासी सुरेश सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया की काफी लंबे समय से इसकी तलाश थी, कुछ दिन पूर्व दो नक्सली को लेवी के पैसा और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

सूचना मिली कि एक नक्सली बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुड़ाही नहर के पास है. जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.