ETV Bharat / state

औरंगाबाद: विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सली गिरफ्तार, खोले कई राज - Naxalite area of bihar

गिरफ्तार नक्सली सुरेश भुंइया के पास से 9 वोल्ट की बैटरी,13 पीस कनेक्टर स्विच, 13 सेलो टेप, 5 एलईडी बल्ब ,11 फ्लैक्सिबल वायर, 5 कलर इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक मोबाइल फोन, एक बजाज पल्टीना बाइक जब्त किया गया है.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 1:24 AM IST

औरंगाबाद: जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. ताजा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल का है. यहां जिला पुलिस और कोबरा बटालियन ने आईईडी विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली की पहचान ग्राम चिलमी बिगहा व्याही गांव निवासी जांता भुंइया के पुत्र सुरेश भुंइया के रूप मे हुई है.

तलाशी के दौरान युवक गिरफ्तार
इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस चिलमी घाट की तरफ गई हुई थी. तभी बाइक पर सवार एक युवक जंगल की ओर जा रहा था. जब उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से बम बनाने वाला सामान मिला.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

नक्सलियों से है सम्पर्क
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि नक्सली जोनल कमांडर विवेक यादव ने ये सारे सामान मंगवाए हैं. उस युवक ने बताया कि वह लागातर नक्सलियों के सम्पर्क में रहा है और इन सामानों का प्रयोग बम बनाने और प्रेशर आईईडी लगाने के लिए किया जानेवाला है.

करता था अफीम की सप्लाई
इस पूछताछ में यह भी पता चला कि 25 नवंबर को मदनपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर, उमगा मंदिर, घटराईन मोड़ पर नक्सली पर्चा फेका था. इसके अलावा ये बनारस के सियाराम चौरासिया को बाराचट्टी से ले जाकर अफीम का सप्लाई करता था. जिसकी जांच की जा रही है. उसने कुछ और नक्सली समर्थकों का भी नाम बताया, जिस पर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

aurangabad
बरामद सामान

ये सामान हुए बरामद
गिरफ्तार नक्सली सुरेश भुंइया के पास से 9 वोल्ट की बैटरी,13 पीस कनेक्टर स्विच, 13 सेलो टेप, 5 एलईडी बल्ब ,11फ्लैक्सिबल वायर, 5 कलर इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक मोबाइल फोन, एक बजाज पल्टीना बाइक,बीआर 26/ 3743 जिसपर प्रेस लिखा हुआ था और 20 मीटर का इलेक्ट्रिक वायर जब्त किया गया है.

औरंगाबाद: जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. ताजा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल का है. यहां जिला पुलिस और कोबरा बटालियन ने आईईडी विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली की पहचान ग्राम चिलमी बिगहा व्याही गांव निवासी जांता भुंइया के पुत्र सुरेश भुंइया के रूप मे हुई है.

तलाशी के दौरान युवक गिरफ्तार
इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस चिलमी घाट की तरफ गई हुई थी. तभी बाइक पर सवार एक युवक जंगल की ओर जा रहा था. जब उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से बम बनाने वाला सामान मिला.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

नक्सलियों से है सम्पर्क
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि नक्सली जोनल कमांडर विवेक यादव ने ये सारे सामान मंगवाए हैं. उस युवक ने बताया कि वह लागातर नक्सलियों के सम्पर्क में रहा है और इन सामानों का प्रयोग बम बनाने और प्रेशर आईईडी लगाने के लिए किया जानेवाला है.

करता था अफीम की सप्लाई
इस पूछताछ में यह भी पता चला कि 25 नवंबर को मदनपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर, उमगा मंदिर, घटराईन मोड़ पर नक्सली पर्चा फेका था. इसके अलावा ये बनारस के सियाराम चौरासिया को बाराचट्टी से ले जाकर अफीम का सप्लाई करता था. जिसकी जांच की जा रही है. उसने कुछ और नक्सली समर्थकों का भी नाम बताया, जिस पर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

aurangabad
बरामद सामान

ये सामान हुए बरामद
गिरफ्तार नक्सली सुरेश भुंइया के पास से 9 वोल्ट की बैटरी,13 पीस कनेक्टर स्विच, 13 सेलो टेप, 5 एलईडी बल्ब ,11फ्लैक्सिबल वायर, 5 कलर इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक मोबाइल फोन, एक बजाज पल्टीना बाइक,बीआर 26/ 3743 जिसपर प्रेस लिखा हुआ था और 20 मीटर का इलेक्ट्रिक वायर जब्त किया गया है.

Intro:औरंगाबाद जिले के मदनपुर के जंगल मे पुलिस और कोबरा की संयुक्त कार्रवाई में आईईडी विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।

BH_AUR_01_NAXALITE_PKG_7204105

औरंगाबाद- औरंगाबाद पुलिस और कोबरा बटालियन को उस समय जबरदस्त सफलता हाथ लगी जब आईईडी विस्फोटक के सामग्री लिए एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया मदनपुर के जंगल में चलाए जा रहे इस अभियान में गिरफ्तार नक्सली को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।Body:औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। ताजा मामला जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल की है। जिसमें मोटसाइकिल सवार एक नक्सली को बम बनाए जाने वाले समान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर के जंगल में अभियान चला रही थी। नक्सली की पहचान ग्राम चिलमी बिगहा व्याही गांव निवासी जांता भुंइया के पुत्र सुरेश भुंइया के रुप मे हुई है।

छापामारी दल में सदस्य सीआरपीएफ G- 153 वीं के असिस्टेंट कमाण्डेन्ट बी श्रवण कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी और कोबरा के सूचना सेल शामिल थी। एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस चिलमी घाट की तरफ गई हुई थी तभी बाइक पर सवार एक युवक जंगल की ओर जा रहा था। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से बम बनाने वाला समान मिला। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि नक्सली जोनल कमांडर विवेक यादव द्वारा सामान मंगवाया गया था। प्रथम दृष्टया पता चला कि इन सामानों का प्रयोग बम बनाने और प्रेशर आईईडी लगाने के लिए किया जानेवाला था। युवक द्वारा स्वीकार किया गया कि लागातर नक्सलियों के सम्पर्क में रहा है। 25 नवम्बर को मदनपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर,उमगा मंदिर ,घटराईन मोड़ पर नक्सली पर्चा फेका था। इसके अलावा ये बनारस के सियाराम चौरासिया को बाराचट्टी से ले जाकर अफीम का सफ्लाइ करता था। जिसकी जांच की जा रही है। उसने कुछ और नक्सली समर्थकों का नाम लिया है, जिस पर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

क्या क्या हुआ बरामद

गिरफ्तार नक्सली सुरेश भुंइया के
पास से 9 वोल्ट की बैटरी,13 पीस कनेक्टर स्विच, 13 सेलो टेप, 5 एलईडी बल्ब ,11फ्लैक्सिबल वायर, 5 कलर इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक मोबाइल फोन, एक बजाज पल्टीना बाइक,BR 26/ 3743 जिसपर प्रेस लिखा हुआ था और 20 मीटर का इलेक्ट्रिक वायर जब्त किया गया।Conclusion:औरंगाबाद जिले के दक्षिणी क्षेत्र खासकर के देव और मदनपुर के जंगलों के समय समय पर नक्सली अभियान होते रहे हैं। कभी नक्सली भारी पड़ते हैं तो कभी पुलिस। फिलहाल पलड़ा पुलिस का भारी होता दिख रहा है।

बाइट- राजेश कुमार सिंह, एएसपी, नक्सल अभियान, औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.