औरंगाबाद: जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. ताजा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल का है. यहां जिला पुलिस और कोबरा बटालियन ने आईईडी विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली की पहचान ग्राम चिलमी बिगहा व्याही गांव निवासी जांता भुंइया के पुत्र सुरेश भुंइया के रूप मे हुई है.
तलाशी के दौरान युवक गिरफ्तार
इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस चिलमी घाट की तरफ गई हुई थी. तभी बाइक पर सवार एक युवक जंगल की ओर जा रहा था. जब उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से बम बनाने वाला सामान मिला.
नक्सलियों से है सम्पर्क
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि नक्सली जोनल कमांडर विवेक यादव ने ये सारे सामान मंगवाए हैं. उस युवक ने बताया कि वह लागातर नक्सलियों के सम्पर्क में रहा है और इन सामानों का प्रयोग बम बनाने और प्रेशर आईईडी लगाने के लिए किया जानेवाला है.
करता था अफीम की सप्लाई
इस पूछताछ में यह भी पता चला कि 25 नवंबर को मदनपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर, उमगा मंदिर, घटराईन मोड़ पर नक्सली पर्चा फेका था. इसके अलावा ये बनारस के सियाराम चौरासिया को बाराचट्टी से ले जाकर अफीम का सप्लाई करता था. जिसकी जांच की जा रही है. उसने कुछ और नक्सली समर्थकों का भी नाम बताया, जिस पर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.
ये सामान हुए बरामद
गिरफ्तार नक्सली सुरेश भुंइया के पास से 9 वोल्ट की बैटरी,13 पीस कनेक्टर स्विच, 13 सेलो टेप, 5 एलईडी बल्ब ,11फ्लैक्सिबल वायर, 5 कलर इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक मोबाइल फोन, एक बजाज पल्टीना बाइक,बीआर 26/ 3743 जिसपर प्रेस लिखा हुआ था और 20 मीटर का इलेक्ट्रिक वायर जब्त किया गया है.