ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सांसद और डीएम ने सड़क सुरक्षा माह का किया उद्घाटन, लोगों को किया जाएगा जागरूक - जागरूकता रैली का आयोजन

सांसद सुशील कुमार सिंह और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल सहित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया.

Road Safety Month in Aurangabad
औरंगाबाद में सड़क सुरक्षा माह
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 5:10 PM IST

औरंगाबाद: सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को रोकने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिला योजना भवन के समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में 32वां सड़क सुरक्षा माह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. वहीं सांसद सुशील कुमार सिंह और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल सहित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया.

उद्घाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के साथ साथ पुलिस अनुमंडलीय पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और सिविल सर्जन भी उपस्थित रहे. इस मौके पर स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में जिस तरह से आम लोगों की मौत हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इसके लिए सजग है.

ये भी पढ़ें:- पूर्णिया के बाल वैज्ञानिकों का कमाल, वेस्ट केले से बनाया न्यूट्रिशन से भरपूर गुड़

लोगों को किया जाएगा जागरूक
सांसद ने कहा कि इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आम लोगों तक संदेश पहुंचाने और जागरूकता के लिए मीडिया के लोगों से सहयोग जरूरी है. संसद ने जिला पदाधिकारी और परिवहन पदाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि समय-समय पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाने की आवश्यकता है. 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक होने वाले इस कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.

औरंगाबाद: सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को रोकने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिला योजना भवन के समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में 32वां सड़क सुरक्षा माह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. वहीं सांसद सुशील कुमार सिंह और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल सहित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया गया.

उद्घाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के साथ साथ पुलिस अनुमंडलीय पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और सिविल सर्जन भी उपस्थित रहे. इस मौके पर स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में जिस तरह से आम लोगों की मौत हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इसके लिए सजग है.

ये भी पढ़ें:- पूर्णिया के बाल वैज्ञानिकों का कमाल, वेस्ट केले से बनाया न्यूट्रिशन से भरपूर गुड़

लोगों को किया जाएगा जागरूक
सांसद ने कहा कि इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आम लोगों तक संदेश पहुंचाने और जागरूकता के लिए मीडिया के लोगों से सहयोग जरूरी है. संसद ने जिला पदाधिकारी और परिवहन पदाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि समय-समय पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाने की आवश्यकता है. 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक होने वाले इस कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.