औरंगाबादः बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार जारी है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले का है, जहां लापता युवती की हत्या कर दी गई. सोमवार को जिला स्थित नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर की छात्रा लापता हो गई थी. मामले में नगर थाना में युवती की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस कार्रवाई करती, इससे पहले बुधवार को गया के बाराचट्टी में उसकी हत्या (Aurangabad Girl Murdered in Gaya) कर शव फेकें जाने की जानकारी परिजनों को मिली.
इन्हें भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में सुनवाई: लोमस और याज्ञवल्क्य पहाड़ियों के खनन पर रोक जारी रखने का आदेश
बाराचट्टी पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने यमुना नगर के शमशान में युवती का दाह संस्कार कर दिया. मिली जनाकारी के अनुसार शाहपुर निवासी भीमसेन प्रसाद गुप्ता की 17 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी बीते सोमवार से लापता थी. वह घर से सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय गई थी और इसके बाद वह गायब हो गई. छात्रा के लापता होने की सूचना उसकी मां बेबी देवी ने नगर थाना में मंगलवार को दी.
नगर थाने में दिए गए आवेदन में बेबी देवी ने बताया कि चांदनी के लापता होने के बाद देव निवासी सुनील साव के पुत्र निखिल कुमार का सोमवार को 2.30 बजे फोन आया था. निखिल कुमार ने फोन पर पूछा की आपकी बेटी कहां है, जिसके जवाब में बताया गया कि चांदनी कालेज गई है. घर नहीं लौटी है. उसके बाद उसने फोन काट दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद फिर उसने फोन कर बताया कि चांदनी उसके पास है और वह उसे पहुंचा देगा.
निखिल ने पुनः उसी दिन शाम को पांच बजे फोन कर बताया कि चांदनी को उसने देव गेट के पास जीटी रोड पर छोड़ दिया है. लेकिन उसके बताए जाने के बाद भी चांदनी घर नहीं लौटी. फिर से 23 नवंबर (मंगलवार) को निखिल से फोन कर पूछा गया कि चांदनी कहां है तो निखिल और उसके पिता ने कहा कि घर पहुंचा देंगे, परंतु चांदनी का कोई सुराग नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें : BJP कार्यसमिति की बैठक में केंद्र की उपलब्धियों का बखान, विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भारत
नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि मामले में छात्रा की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. चांदनी का शव बाराचट्टी थाना क्षेत्र में हत्या कर फेका हुआ पड़ा था. पुलिस के द्वारा शव बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में बाराचट्टी थाने की पुलिस ने हत्या एवं साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को फेंकने की प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच के लिए आरोपित निखिल की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिए गए हैं. इधर चांदनी की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP